विश्व पृृथ्वी दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियो द्वारा सफाई व ख्ुादाई का कार्य किया गया

 विश्व पृृथ्वी दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियो द्वारा सफाई व ख्ुादाई का कार्य किया गया



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव 


बांदा -  22 अप्रैल, 2022- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारण्टी अधिनियम के अन्तर्गत आज विश्व पृृथ्वी दिवस के अवसर पर जनपद के 75 तालाबों एवं 03 नदियों (गहरार, चन्द्रावल, गडरा) की सफाई, खुदाई का कार्य जल संचयन हेेतु एक अभियान के रूप में प्रारम्भ किया गया है । आज जनपद के सभी 75 तालाबो व 03 नदियों में जनपद के एक-एक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि द्वारा सफाई व ख्ुादाई का कार्य किया गया है। जिसके क्रम में विकास खण्ड नरैनी की ग्राम पंचायत बिल्हरका की गहरार नदी में श्री अनुराग पटेल, जिलाधिकारी के साथ मा0 विधायक नरैनी श्रीमती ओममणि वर्मा, ब्लाक प्रमुख विकास खण्ड नरैनी श्री मनफूल पटेल, श्री वेद प्रकाश मौर्य मुख्य विकास अधिकारी, श्री राघवेन्द्र तिवारी, उपायुक्त मनरेगा, श्री प्रकाश प्रसाद, खण्ड विकास अधिकारी, नरैनी, श्री प्रमोद मिश्रा, सहायक अभियन्ता, लघु सिचाई व 05 ग्राम पंचायत व 09 मजरो से ग्रामीण एवं मनरेगा के लगभग 250 मजदूरो द्वारा गहरार नदी की खुदाई/सफाई की गई और सिर पर डलिया में मिट्टी लेकर भीठे पर डाली गई। गहरार नदी मध्य प्रदेश के जनपद पन्ना से निकली है जिसकी लम्बाई लगभग 21 किमी0 है। यह नदी वर्तमान में सूख चुकी है जिसकी खुदाई कर पुर्नजीवित किये जाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्यकम में मा0 विधायक नरैनी श्रीमती ओममणि वर्मा ने कहा कि गर्मी के मौसम में पशुओं, पक्षियों एवं जनता के लिए पानी ज्यादा समस्या रहती है, जिसकेे निदान हेतु तालाब, नदी, पोखरों आदि की खुदाई का कार्य कर उन्हे पुर्नजीवित किये जाने की मुहिम जिलाधिकारी बॉंदा द्वारा चलायी जा रही है जिसमें ग्रामवासियों की जन सहभागिता एवं जिलाधिकारी द्वारा चलायी गयी पहल अत्यन्त सराहनीय है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अतिक अहमद का करीबी 50 हजार का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
चित्र
मारपीट से क्षुब्ध सन्त ने न्याय नहीं मिलने पर दी आत्महत्या की धमकी, बीडियो वायरल
चित्र
फरार गोकश को औग पुलिस ने किया गिरफ्तार
चित्र
नरैनी पुलिस द्वारा दो अलग-अलग हत्याओं के वांछित 25 हजार के ईनामियां अभियुक्त को किया गिरफ्तार
चित्र
इंटरलॉकिंग में पीली ईंट दोयम दर्जे की निर्माण सामग्री का हो रहा प्रयोग
चित्र