बहुआ चौकी के समीप टोल प्लाजा कर्मी दबंगई से करते हैं वसूली

 बहुआ चौकी के समीप टोल प्लाजा कर्मी दबंगई से करते हैं वसूली



फतेहपुर। जनपद के बहुआ पुलिस चौकी के सामने गाजीपुर रोड में जिन्दपुर टोलप्लाज़ा के टोल कर्मी दबंगई के बल पर सड़क में बैरियर लगाकर करते है जमकर वसूली।

जिन्दपुर टोलप्लाज़ा से 6 किमी दूर बहुआ कस्बे के चौराहे में ट्रकों को बीच सड़क पर दबंगई के बल पर रोकते है।

ललौली पुलिस की मिलीभगत से बहुआ व राधानगर कट में खड़े होते हैं टोलकर्मी।

ट्रक चालको से करते है अभद्रता।

प्रेस लिखी बोलेरो का करते इस्तेमाल

टोल प्लाजा के कर्मचारियों की खुली गुंडई पुलिस विभाग से मिलीभगत करके टोल कर्मचारी कर रहे मनमानी।बहुआ पुलिस चौकी के सामने पुलिस की बैरीकेटिंग लगाकर ट्रक चालकों से जमकर लाठी डंडो के बल पर करते उगाही।

पुलिस के सामने राधानगर व बहुआ पुलिस चौकी के सामने करते उगाही।

जबरन कर ट्रक ड्राइवरों से करते मारपीट कुछ लोकल क्षेत्रीय गुर्गों को लगाकर टोल प्लाजा संचालक करवा रहे उगाही ।पुलिस प्रशासन बना तमाशबीन

नही थम रहा टोल कर्मचारियों की  गुंडई।

टोल संचालको की गुंडई से आजिज होकर किसान यूनियन ने किया था टोल का घेराव।

दो साल पहले तत्कालीन एएसपी चक्रेश मिश्रा ने बहुआ चौकी के सामने टोल कर्मियों की वसूली पर   एक रिटायर्ड होमगार्ड समेत टोल संचालको रोड होल्डअप का मुकदमा ललौली थाने में दर्ज करवा कर जेल भेजने की कार्यवाही किया था।

टिप्पणियाँ