एक नई पहल:गौवंश के गोबर से बने लट्ठों से होगा अंतिम संस्कार

 एक नई पहल:गौवंश के गोबर से बने लट्ठों से होगा अंतिम संस्कार  



फतेहपुर। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे  एवं स्वामी विज्ञानानंद जी महाराज ने हरी झंडी देकर गाड़ी की एक खेप को किया रवाना l फतेहपुर के सलेमाबाद गौशाला में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गौवंश के गोबर से निर्मित लट्ठा निर्माण इकाई का स्वामी विज्ञानन्द जी महाराज के साथ जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे  ने अवलोकन कर लठ्ठों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर श्मशान घाट भिटौरा के लिए रवाना किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश , गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल संयोजक नमामि गंगे , प्रधान दिलीप पटेल, पत्रकार सुरेंद्र पाठक, पत्रकार पवन द्विवेदी सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l

टिप्पणियाँ