किसानों की समस्याएं हल नहीं हुई तो किसान मजदूर मोर्चा ईट से ईट बजाने का काम करेगा---- राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल
------ 30 अप्रैल को तहसील परिसर में होगी पंचायत
बिंदकी फतेहपुर
किसानों की समस्याएं हल नहीं की गई तो किसान मजदूर मोर्चा के लोग चुप बैठने वाले नहीं है सड़कों पर उतर कर ईट से ईट बजाने का काम करेंगे यह बात किसान मजदूर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल ने मलवा ब्लाक क्षेत्र के रामनगर गांव में मोर्चा की आयोजित एक बैठक में कहा
श्री पटेल ने कहा कि किसान परेशान है खाद तथा बीज के दाम बढ़ते जा रहे हैं अतः डीएपी यूरिया खातों के दाम कम किए जाएं तथा बीज के दाम भी कम किए जाएं। मजदूरों की मजदूरी बढ़ाई जाए कृषि उत्पाद के दाम बढ़ाए जाएं जिससे किसानों को लाभ हो सके उन्होंने कहा कृषि यंत्र सस्ते दरों में किसानों को मिलना चाहिए और जहां पर भी ग्राम समाज की जमीनों पर अवैध कब्जे हैं उन कब्जे को हटाया जाए उन्होंने 12 वर्ष से अधूरे पड़े बिंदकी बाईपास का मुद्दा उठाया और कहां की 5 वर्ष पूरे समाजवादी पार्टी की सरकार रही तब यह बाईपास नहीं बना पूरे 5 वर्ष भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही और एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है लेकिन अभी तक फिलहाल अधूरा बाईपास नहीं बनना चालू हुआ है उन्होंने कहा कि बाईपास ना बन पाने के कारण कस्बे के अंदर जाम लगता है कभी-कभी लोग दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं इसलिए जल्द अधूरा बाईपास बनवाया जाए इस मौके पर किसान मजदूर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल के अलावा किसान मजदूर मोर्चा के जिला सचिव सिद्ध गोपाल सोनकर तहसील सचिव सुशील सविता के अलावा गोविंद पाल प्रदीप वर्मा देशराज पाल लवलेश वर्मा रघुनंदन पाल रामचंद्र पासवान सहित तमाम लोग मौजूद रहे