डी०आर० पब्लिक इण्‍टर कालेज, में ''अंकपत्र वितरण समारोह'' मनाया गया बच्चों को बांटे गए अकं पत्र

 डी०आर० पब्लिक इण्‍टर कालेज, में ''अंकपत्र वितरण समारोह'' मनाया गया बच्चों को बांटे गए अकं पत्र



रिपोर्ट - श्रीकान्त श्रीवास्तव 



बांदा -   इस अवसर पर विद्यालय की प्रबन्‍धक श्रीमती श्रुति भारद्वाज जी, प्रधानाचार्य श्री अशोक कुमार तिवारी जी, मुख्‍य अतिथि के रूप में समाज कल्‍याण अधिकारी श्रीमती गीता सिंह जी तथा समस्‍त अध्‍यापकगण व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।  

मुख्‍य अतिथि श्रीमती गीता सिंह जी ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्‍भ किया तथा प्रधानाचार्य महोदय ने सरस्‍वती माता की तस्‍वीर पर फूल-माला चढ़ायी। प्रबन्‍धक महोदया मुख्‍य अतिथि को अंगवस्‍त्र भेंट कर सम्‍मानित किया। 

मुख्‍य अतिथि श्रीमती गीता सिंह ने अपने भाषण में कहा कि ''समाज निर्माण के लिए एक शिक्षक का महत्‍व सबसे अधिक होता है। एक शिक्षक ही है जो विद्यार्थी के जीवन में सही मार्गदर्शन करता है।'' उन्‍होंने विद्यार्थी की सफलता में शिक्षक के योगदान को श्रेष्‍ठ कहा।

कार्यक्रम में आगे कक्षाओं में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं को ट्राफी तथा प्रमाण पत्र प्रदान करके विद्यार्थियों को उत्‍साहवर्द्धन किया गया। 

अन्‍त में प्रबन्‍धक महोदया ने वृक्षारोपण किया तथा छात्र/छात्राओं को पर्यावरण की सुरक्षा की शपथ दिलायी। कार्यक्रम के दौरान पीयूष द्विवेदी अनुप तिवारी शरद तिपाठी कुलदीप त्रिपाठी आदि मौजूद रहे

टिप्पणियाँ