जनपद में अग्निकांड एवं क्षति के संबंध में विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
फतेहपुर।जनपद में अग्निकांड एवं क्षति के संबंध में विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा कि जिन प्रभावितों के प्रपत्र अधूरे है उन्हें पूर्ण कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड सहायता योजना के अंतर्गत ऑनलाइन फीड कराते हुए प्रभावित लोगों को निर्धारित सहायता राशि तत्पर्यता के साथ दिलाने के निर्देश संबंधित को दिए । राजस्व विभाग के अंतर्गत राज्य मोचन निधि आने वाले नागरिको को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए लाभान्वित किया जाए । मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष, पारिवारिक सहायता योजना के तहत लोगो को अनुमन्य धनराशि कार्यवाही पूर्ण कराते हुए जल्द से जल्द जाए ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा, डिप्टी आर0एम0ओ0, तहसीलदार, मंडी सचिव सहित संबंधित उपस्थित रहे।