तिलक समारोह में खाना खाने के पश्चात आधा सैकड़ा लोग बीमार

 तिलक समारोह में खाना खाने के पश्चात आधा सैकड़ा लोग बीमार



बिंदकी फतेहपुर। जनपद के थाना चांदपुर क्षेत्र के कस्बा अमौली में 14 अप्रैल को एक तिलक समारोह में भोजन के उपरांत लोगों के हुई फूड प्वाइजनिंग लगभग आधा सैकड़ा से अधिक लोग निजी और सरकारी अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं जानकारी के अनुसार अमौली कस्बा निवासी अरविंद के पुत्र आशीष का तिलक समारोह कस्बे के गेस्ट हाउस में 14 अप्रैल को संपन्न हुआ था। 

15 अप्रैल से लोगों को उल्टी तथा दस्त की शिकायत आना शुरू हुई,जब यह शिकायत काफी लोगों में देखी गई जिस पर उन लोगों मे देखी गई जो तिलक समारोह से भोजन करके आए थे ,वह सभी बीमार अपना निजी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली में उपचार करा रहे हैं।कुछ लोग कानपुर और घाटमपुर में भी भर्ती है। 

कार्यक्रम संयोजक के परिजनों का कहना है कि उन्होंने वासुदेव कैटर्स को खाने की पूरी व्यबस्था का आर्डर दिया था। 

जानकारी के अनुसार अमौली कस्बा निवासी पत्रकार प्रकाशवीर आर्य, मोहित सोनी, कमलेश सविता, विमला देवी, नंद किशोर, रामकेश, पुष्पा,अनुराधा, शांति, कामिनी, धर्मेन्द्र, राज किशोर, गोरे सैनी, बृज बिहारी शिवहरे सहित आधा सैकड़ा से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार बताए जा रहे हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अतिक अहमद का करीबी 50 हजार का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
चित्र
मारपीट से क्षुब्ध सन्त ने न्याय नहीं मिलने पर दी आत्महत्या की धमकी, बीडियो वायरल
चित्र
फरार गोकश को औग पुलिस ने किया गिरफ्तार
चित्र
नरैनी पुलिस द्वारा दो अलग-अलग हत्याओं के वांछित 25 हजार के ईनामियां अभियुक्त को किया गिरफ्तार
चित्र
इंटरलॉकिंग में पीली ईंट दोयम दर्जे की निर्माण सामग्री का हो रहा प्रयोग
चित्र