तिलक समारोह में खाना खाने के पश्चात आधा सैकड़ा लोग बीमार

 तिलक समारोह में खाना खाने के पश्चात आधा सैकड़ा लोग बीमार



बिंदकी फतेहपुर। जनपद के थाना चांदपुर क्षेत्र के कस्बा अमौली में 14 अप्रैल को एक तिलक समारोह में भोजन के उपरांत लोगों के हुई फूड प्वाइजनिंग लगभग आधा सैकड़ा से अधिक लोग निजी और सरकारी अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं जानकारी के अनुसार अमौली कस्बा निवासी अरविंद के पुत्र आशीष का तिलक समारोह कस्बे के गेस्ट हाउस में 14 अप्रैल को संपन्न हुआ था। 

15 अप्रैल से लोगों को उल्टी तथा दस्त की शिकायत आना शुरू हुई,जब यह शिकायत काफी लोगों में देखी गई जिस पर उन लोगों मे देखी गई जो तिलक समारोह से भोजन करके आए थे ,वह सभी बीमार अपना निजी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली में उपचार करा रहे हैं।कुछ लोग कानपुर और घाटमपुर में भी भर्ती है। 

कार्यक्रम संयोजक के परिजनों का कहना है कि उन्होंने वासुदेव कैटर्स को खाने की पूरी व्यबस्था का आर्डर दिया था। 

जानकारी के अनुसार अमौली कस्बा निवासी पत्रकार प्रकाशवीर आर्य, मोहित सोनी, कमलेश सविता, विमला देवी, नंद किशोर, रामकेश, पुष्पा,अनुराधा, शांति, कामिनी, धर्मेन्द्र, राज किशोर, गोरे सैनी, बृज बिहारी शिवहरे सहित आधा सैकड़ा से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार बताए जा रहे हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
22 वर्षीय युवती की गला रेत कर हत्या जांच में जुटी पुलिस
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
तिरंगा लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी के पास पहुंचे लोग बोले--हम अपनी सेना के साथ हैं
चित्र