झोलाछाप डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन पीड़ित का हाथ हुआ खराब

 झोलाछाप डॉक्टर ने  लगाया इंजेक्शन पीड़ित का हाथ हुआ खराब



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव


बांदा -  यूपी के बांदा में एक ऐसा सनसनी खेज मामला सामने आया है, जिसमे एक झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज ठीक होने की बजाय उसकी और हालत बिगड़ गयी। मरीज को चक्कर आने के बाद बेहोश हो गया और उसके हाथों में सड़न पैदा हो गयी और मरीज को अपने हाथ का ऑपरेशन कराना पड़ गया। आज मरीज ने डीएम से शिकायत कर डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। इस मामले में ADM ने जांच के आदेश देकर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मामला मटौंध थाना के बसहरी गांव का है। 

ADM बांदा ने इस मामले में बताया कि मटौंध थाना के बसहरी गांव के रहने वाले कंधी नाम के व्यक्ति को किसी डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया था जिसके बाद इनके हाथ मे छति हुई है, CMO को जांच के निर्देश दिए हैं, जांच के बाद उक्त डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र