पुलिस तथा आईटीबीपी के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

 पुलिस तथा आईटीबीपी के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

 एमएलसी चुनाव, नवरात्र तथा रमजान को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई

बिंदकी फतेहपुर।

आगामी 9 अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव तथा नवरात्रि एवं रमजान त्यौहार को लेकर पुलिस तथा आइटीबीपी( भारत तिब्बत सीमा पुलिस) यानी भारतीय अर्धसैनिक बल नगर के प्रमुख मार्गो में भ्रमण किया लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया। अचानक पुलिस तथा सेना के जवानों को देखकर लोगों में कौतूहल का विषय बन गया लेकिन जब पता लगा कि विधान परिषद सदस्य के होने वाले चुनाव तथा त्योहारों के मद्देनजर फ्लैग मार्च किया जा रहा है तो लोगों ने राहत महसूस की

     मंगलवार को नगर के कोतवाली परिषद से पुलिस तथा आइटीबीपी यानी भारत तिब्बत सीमा पुलिस जिसे भारतीय अर्ध सैनिक बल भी कहते हैं ने फ्लैग मार्च किया तो थोड़ी देर के लिए कौतूहल का विषय बन गया जिधर से फ्लैग मार्च गुजरता लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी जब लोगों को मालूम हुआ की वर्तमान समय में चल रहे नवरात्र के त्यौहार तथा रमजान के त्यौहार के अलावा 9 अप्रैल को होने वाले विधान परिषद सदस्य के चुनाव के मद्देनजर फ्लैग मार्च किया जा रहा है तो लोगों ने राहत महसूस की और लोगों की उत्सुकता समाप्त हुई पुलिस तथा सेना के जवानों का फ्लैग मार्च कोतवाली से प्रारंभ होकर ललौली चौराहा तहसील रोड गांधी चौराहा बजाजा गली फाटक बाजार मेन बाजार महाजनी गली चौकी कटरा मोहल्ला बजरिया खजुहा चौराहा होते हुए मुगल रोड से कोतवाली परिसर में समाप्त हुआ इस मौके पर कोतवाली पिंकी के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव सीनियर सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार के अलावा खजुहा चौकी इंचार्ज संदीप तिवारी जोनीहा चौकी इंचार्ज महेश सिंह सरकंडी चौकी इंचार्ज विपिन सिंह यादव कस्बा इंचार्ज सुमित देव पांडे के अलावा सब इंस्पेक्टर मानसिंह सब इंस्पेक्टर विनोद सिंह सहित भारी पुलिस बल तथा आईटीबीपी के अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ