मां पीतांबरी देवी की प्राण प्रतिष्ठा में निकाली गई शोभायात्रा
जगह-जगह की गई फूलों की वर्षा
बिंदकी फतेहपुर।मां पीतांबरी देवी की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर नगर में एक सुंदर शोभा यात्रा निकाली गई यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों में घूमी और मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना भी की गई इस मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा में जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई।
मंगलवार को नगर के मोहल्ला नजाही बाजार स्थित श्री राम जानकी मंदिर में मां पीतांबरी देवी की प्राण प्रतिष्ठा पर सुंदर शोभायात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा राम जानकी मंदिर से प्रारंभ हुई और गाजे-बाजे के साथ मुगल रोड ललौली चौराहा तहसील रोड गांधी चौराहा पुरानी बिंदकी मोहल्ला स्थित मां ज्वाला देवी मंदिर तथा गूढ़श्वर धाम मंदिर सहित नगर के विभिन्न स्थानों पर पहुंची शोभायात्रा का जगह-जगह फूलों से वर्षा कर स्वागत किया गया मां ज्वाला देवी मंदिर में पूजा अर्चना की गई वही डुंडेश्वर धाम मंदिर में पूजा अर्चना की गई इस मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा गाजे-बाजे से निकाली गई शोभायात्रा में श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा था इस मौके पर श्री राम जानकी मंदिर के महंत श्री श्री 108 उदय दास जी महाराज के अलावा श्री राम भक्त सेवा समिति के अध्यक्ष ओम जी हिंदू पंडित ज्ञान शंकर तिवारी के अलावा कर्मेन्द्र सिंह नीलम सिंह भदोरिया उमेश श्रीवास्तव पप्पू रागनी भदोरिया शुभम दिनेश उर्फ पप्पू अर्चना श्रीवास्तव लल्लू सोनकर नर्मदा प्रसाद शुक्ला से तमाम लोग मौजूद रहे।