बग्घी में सवार होकर निकलेंगे श्रीराम,जगह जगह बरसेंगे फूल


बग्घी में सवार होकर निकलेंगे श्रीराम,जगह जगह बरसेंगे फूल


श्रीराम के साथ साथ हनुमान,भारत माता,शंकर जी,राधा कृष्ण सहित अन्य देवी देवताओं की भव्य झांकियां निकाली जाएंगी


खागा नगर में भव्य रामनवमी पर शोभा यात्रा की तैयारी


जगह जगह सम्पूर्ण नगर भर में रामभक्तों के लिए जलपान,शर्बत, व सुंदर नाश्ते की भी व्यवस्था नगरवासियों के सहयोग से किया जा रहा है


दोपहर 12 बजे अयोध्या मंदिर में भगवान के जन्म के समय सामूहिक आरती भी आयोजित की गई है


खागा(फतेहपुर)।कोरोना महामारी कि दुश्वारियों से थमे आस्था श्रद्धा के कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है।दस अप्रैल को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को लेकर के खागा कस्बे में तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। इस बार शोभा यात्रा का कार्यक्रम * श्री रामनवमी शोभा यात्रा आयोजन समिति* ,विश्व हिंदू परिषद , हिंदू नव वर्ष उत्सव समिति नगर की सामाजिक समितियों द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों में लगे पदाधिकारियों ने बताया हजारों लोगो को शोभा यात्रा में सम्मिलित होने के लिए लोगों को घर घर आमंत्रण भेजा जा चुका है।वही कार्यक्रम सहभागी बनने के लिए रामभक्त दिलखोल के सहयोग भी कर रहे है।पूरे खागा नगर भ्रमण में एक हजार ध्वज पताकाये फहराएगी।गलियां श्री राम के जयकारों से गूज उठे इसके लिए  डीजे साउंड रहेंगे जो रथ के साथ चलेंगे।यात्रा में तीन बग्घी एक रथ में वनवासी राम,दूसरे में रामदरबार,तीसरे में शंकर पार्वती की झाकी रहेगी।दो ट्रैक्टर में अलग अलग श्री राधा कृष्ण व हनुमान जी नृत्य झाकियां होगी।शोभा यात्रा की शुरुआत समय दोपहर 3:30 बजे से स्थान गढ़ी स्थित बड़े हनुमान मंदिर परिसर से होगी,जो नौबस्ता रोड से पुराने बस स्टाप,जी. टी.रोड,चौक चौराहे से किशनपुर रोड,विजय नगर,गिरजा देवी महाविद्यालय से कैनाल रोड होकर पुनः जी. टी.रोड फिर चौक चौराहे से यात्रा सराफा बाजार प्रवेश करेगी, जहां से यात्रा होते हुए पुनः गढ़ी स्थित बड़े हनुमान मंदिर में यात्रा का समापन होगा और समापन पर प्रसाद वितरण भी होगा।

पूरी यात्रा में भगवाधारी रामभक्त युवाओं को झूमने के लिए एक दर्जन ढोल ताशे रहेंगे।आतिशबाजी से यात्रा को और रोमांचक बनाया जाएगा।वही नगरवासी यात्रा के स्वागत के लिए आतुर है।शोभा यात्रा का स्वागत फूल बरसा के किया जाएगा।जगह जगह सम्पूर्ण नगर भर में जलपान,नाश्ते के स्टाल लगाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी बाटी जा रही है। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने बताया कि शोभा यात्रा में नगर के    समस्त व्यापारी भाईयों का, गणमान्य नागरिकों, नौजवान साथियों का बहुत योगदान मिल रहा है,जगह जगह शर्बत,नाश्ते,की व्यवस्था नगर वासियों व व्यापारी भाईयों,नौजवान साथियों द्वारा करवाई गई है,जिसके लिए सभी का हृदय से धन्यवाद है,व्यापार मंडल द्वारा भी किशनपुर रोड पर शर्बत की व्यवस्था करवाई गई है।

आयोजन समिति ने सभी श्री राम भक्तो से जन संपर्क  कर आमंत्रण दिया जा रहा है l बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय के नेतृत्व में खागा नगर में 2015 से यह परंपरा शुरू की गई है l जो निरंतर आगे बढ़ रही है l प्रवीण ने समस्त युवा शक्ति आयोजन की व्यवस्था में लगे सभी साथियों पर विश्वास प्रकट करते हुए बताया श्री राम के आदर्शो को हम घर घर पहुंचाते रहेंगे l  विश्व हिंदू परिषद खागा जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता , शिव स्वरूप , संगठन मंत्री ऋषभ , रितेश मोदनवाल ,कौटिल्य केसरवानी , जुगेश सिंह आदि आयोजन को सफल बनाने में लगातार प्रयास रत हैं l

टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र