बच्चों में नशे की लत को रोकने के लिए चलाया गया अभियान

 बच्चों में नशे की लत को रोकने के लिए चलाया गया अभियान



फतेहपुर।अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवम बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के प्राप्त निर्देशो के क्रम में बच्चो में  ड्रग्स व मादक पदार्थ कीं लत पर रोक लगाने के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन में ए एच टी यू/विशेष किशोर पुलिस इकाई जनपद फतेहपुर एवम चाइल्डलाइन  फतेहपुर  द्वारा आई टी आई रोड, जी आई सी जी टी रोड, कचेहरी सहित पटेलनगर  बाज़ार में जागरूकता अभियान चलाया गया एवम बताया गया कि शिक्षण संस्थान के पास तंबाकू बीड़ी सिगरेट गुटखा तथा शराब न बेचा जाय ऐसा करने पर धारा  77/78 जे .जे .एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी इसी क्रम में बाजारों के सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया व 18 वर्ष के कमउम्र के बच्चो को गुटखा पान न बेचा जाय   इस अभियान के दौरान ए एच टी यू थाना प्रभारी ए के  सिंह ने दुकानदारों से बताया  कि 21 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को कोई भी नसीला पदार्थ एवम शराब मत दीजिये अगर देते हुए पाए गए तो आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी  चाइल्ड लाइन प्रभारी अजय सिंह चौहान  द्वारा बताया गया कि  बच्चो को कोई भी नसीला खाद्य पदार्थ ना दिया जाए अगर ऐसा कोई करता हुआ दिखाई दे तो तत्काल इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवम पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर दे  अगर कोई दुकानदार  बच्चो से काम कराता हुआ मिला तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी और दुकानदारो को बताया गया कि बच्चे हमारे देश के कर्ण धार है इनसे बाल श्रम न करवाये इस दौरान उपनिरीक्षक अंसार अहमद, चाइल्डलाइन टीम सदस्य अजयकुमार, पुष्पेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सरकारी जमीन पर कर्बला निर्माण को लेकर प्रशासन को किया जा रहा गुमराह*
चित्र
ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से गिरी दीवार के मलबे में दबकर आंगनबाड़ी सहायिका की मौके पर दर्दनाक मौत
चित्र
हुसैनगंज कस्बे में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य में ठेकेदार कर रहा धांधली
चित्र
विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाई गई भगवान परशुराम की जयंती
चित्र
मेधावियों को किया गया सम्मानित
चित्र