स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिए ग्रामीणों ने दिया लिखित शिकायत पत्र

 स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिए  ग्रामीणों ने दिया लिखित शिकायत पत्र



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव


बांदा - ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग  गांव के ग्रामीण लोगों ने आज नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता को एक लिखित शिकायत पत्र देते हुए बताया है कि।   दलित बस्ती चौराहा शंकर जी मंदिर के पास चौराहा  होने पर आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है स्पीड ब्रेकर ना होने की वजह से आये दिन सड़क हादसे दुर्घटना होती रहती है व आर्यावर्त बैंक व राशन कोटे की दुकान होने के कारण लोग पैदल आते जाते दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं ,  इसलिए हम ग्रामीणों की मांग है कि   दो स्पीड ब्रेकर बनवाने जाये 1 आर्यावर्त बैंक के पास व  2 शंकर जी मंदिर दलित बस्ती चौराहे पर स्पीड ब्रेकर बनवाने  के लिए  शिकायत पत्र दिया है   

तो वही शिकायत पत्र के बाद सिटी मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही यहां स्पीड ब्रेकर बनवा दिया जायेगा , जिससे दुर्घटना ना हो ।


इस मौके पर   पप्पू वर्मा, सुखलाल बौद्ध,,राजू , बबलू, बुद्ध राज , शिवमूरत, राजा भैया ,रामबाबू,राजकरन वर्मा प्रधान मव ई  , सहित अन्य लोग मौजूद रहे

टिप्पणियाँ
Popular posts
अतिक अहमद का करीबी 50 हजार का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
चित्र
मारपीट से क्षुब्ध सन्त ने न्याय नहीं मिलने पर दी आत्महत्या की धमकी, बीडियो वायरल
चित्र
फरार गोकश को औग पुलिस ने किया गिरफ्तार
चित्र
नरैनी पुलिस द्वारा दो अलग-अलग हत्याओं के वांछित 25 हजार के ईनामियां अभियुक्त को किया गिरफ्तार
चित्र
इंटरलॉकिंग में पीली ईंट दोयम दर्जे की निर्माण सामग्री का हो रहा प्रयोग
चित्र