ग्राम पंचायत मुंगूस में अवैध कब्जे पर चला प्रशाशन का बुल्डोजर ,

 ग्राम पंचायत मुंगूस में अवैध कब्जे पर चला प्रशाशन का बुल्डोजर  ,



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव


बांदा - आज दिनांक 28 अप्रैल 2022 को बांदा जनपद के विकासखंड तिंदवारी अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंगूस में अवैध रूप से कब्जा किए हुए भूमि को।

आज दिनांक को उप जिलाधिकारी बांदा, तहसीलदार बांदा,नायब तहसीलदार बांदा, राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल, व पुलिस बल तथा ग्राम वासियों की उपस्थिति में ग्राम मुंगुस तहसील बांदा के ग्राम सभा के गाटा संख्या 1362 रकबा 0.356हे0 खलिहान की भूमि पर मैकू पुत्र चुन्ना, दशरथ व नत्थू, पुत्रगण जगन्नाथ,भुरवा पुत्र गजोधर व विचित्रवीर पुत्र माधव तथा गाटा संख्या 1364 रकबा 0.0930 खलिहान की भूमि पर कृष्णपाल पुत्र बद्री व तुलसीराम पुत्र मइयादीन द्वारा तारबाड़ी लगाकर ईटा व बालू रखकर किये गये अवैध कब्जे से खलिहान की भूमि को जे0सी0बी0 मशीन के द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया ।

टिप्पणियाँ