पुलिस की मेहनत पर कौन लगा रहे है पलीता
कहीं कुछ खाकीधारी ही तो नही कर रहे खाकी को शर्मसार
तस्करों की माल सहित लगातार गिरफ्तारियों के बाद भी जनपद में गांजा बिक्री जोरों से जारी
फ़तेहपुर। जनपद में पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। बावजूद इसके अवैद्ध मादक पदार्थ के तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी तस्करी लगातार जारी है। अगर पुलिस के कुछ निचले स्तर के कर्मचारियों की बात सच माने तो पुलिस की सक्रियता के कारण तस्कर गैर जनपदों से गांजा तस्करी नही कर पा रहे हैं। पर सच यह भी है कि जनपद में अनगिनत जगह खुल्लम खुल्ला अवैद्ध मादक पदार्थ गांजा बिक रहा है। थरियांव,खागा, बिन्दकी सहित शहर में ही अन्दौली पुलिया राधानगर, बहुआ रोड राधानगर,पटेल नगर हनुमान मंदिर के पीछे,नउवाबाग हाइवे,वर्मा चौराहा सहित अन्य जगह धड़ल्ले से बिक रहा है अवैद्ध मादक पदार्थ गांजा। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, पुलिस की सूचना तंत्र टीम गोपनीयता से जिन तस्करों के बारे में सूचना जुटा पाती है पुलिस उनके खिलाफ एक्शन ले लेती है लेकिन जिनकी सूचना उसी टीम के कुछ सदस्य ही लीक कर देते है। वे तस्कर आसानी से राज्य की सीमा पार करने में कामयाब हो जाते हैं। तस्करों के हौसले बुलंद होने का एक और कारण इनकों कुछ छुटभैये खादीधारियो व कुछ भ्र्ष्ट खाकी धारी पुलिस कर्मियों का संरक्षण प्राप्त होना है। जिसके कारण कई तस्करों की सूचना प्राप्त होने पर भी पुलिस दबाव में कार्रवाई नहीं कर पाती। पब्लिक में चर्चा का विषय तो ये है कि लोकल तस्करों पर कार्रवाई नहीं होने के पीछे मुख्य कारण उनको संरक्षण प्राप्त होना ही है। इसी कारण ही पुलिस की मेहनत पर पानी फिर रहा है और तस्करी पर पुरी तरह लगाम नहीं लग पा रहा है। जबकि जनपद में ईमानदार पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश के बाद पुलिस गांजे की तस्करी रोकने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। अब देखना होगा कि पुलिस अपने इस अभियान में कहा तक सफल होती है और माफियाओं व संरक्षणदाताओं की साठगांठ से चल रही अवैद्ध मादक पदार्थ गाँजा की बिक्री पर कब तक और कितना नकेल कस पाती है ?