अधेड़ के शव की हुई शिनाख्त
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के रसूलाबाद स्टेशन के समीप ट्रेन से कटे अज्ञात 75 वर्षीय अधेड़ के शव की शिनाख्त मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में जगतपाल पुत्र स्व. राम औतार निवासी सिठौरा थाना हथगाम के रूप में करते हुए मृतक के पुत्र दिनेश ने बताया कि काफी समय से उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। बीस अप्रैल की रात घर में किसी को बताए बिना घर से निकल गए। देर रात बीत जाने पर जब वह घर वापस नहीं आए तो खोजबीन की गई लेकिन कोई सुराग न लगा। समाचार पत्रों में खबर के बाद जानकारी होने पर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने मृतक के जेब में मिले आधार कार्ड व कपड़ों से पहचान की है।
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से लगभग 20 वर्षीय एक बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के टेक्सारी खुर्द गांव निवासी चंद्र किशोर का पुत्र अजय उर्फ देवेंद्र अपने मौसा परसादी निवासी शीतलपुर थाना मलवां के यहां शादी समारोह में भाग लेने गया था। बताते हैं कि देर शाम वापस लौटते समय जैसे ही बाइक भिटौरा बाईपास ओवर ब्रिज पर पहुंची तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
संदिग्ध हालत में कुंए में गिरकर युवती की मौत
फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के ग्राम कारीकान में शुक्रवार की देर शाम लघुशंका करने के लिए घर से बाहर निकली 24 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में कुंए में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाने के कारीकान गांव निवासी सुरेंद्र सोनकर की पत्नी शर्मिला देवी शुक्रवार की शाम लगभग आठ बजे शौचक्रिया करने के लिए घर के बाहर निकली। बताते हैं कि पास में ही सपाट कुआं था। जिसमें संदिग्ध अवस्था में गिर गई। जब तक परिजन व आस-पास के लोगों को पता चलता उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गावं वालों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। विच्छेदन गृह में मृतका के चाचा महेंद्र कुमार निवासी कारीकान ने बताया कि रात लगभग आठ बजे उसकी भतीजी लघुशंकर करने के लिए उठी थी तभी कुंए में गिरकर उसकी मौत हो गई। जबकि मृतका के पिता संतोष सोनकर ने ससुरालीजनों पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
अज्ञात वाहन ने वृद्ध को रौंदा, मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर मोड़ के समीप शनिवार की सुबह टहलने निकले 62 वर्षीय वृद्ध को विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार करनपुर गांव निवासी लालाराम का पुत्र रामशंकर आज सुबह भोर पांच बजे टहलने निकला था। जब वह करनपुर मोड़ के समीप पहुंचा उसी समय सामने से तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के कुरूस्तीकला के समीप शुक्रवार की देर शाम रेलवे लाइन पार करते समय 55 वर्षीय अधेड़ ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाने के चितौरा गांव निवासी राम किशुन का पुत्र दिनेश चंद्र शुक्रवार की शाम किसी काम से जा रहा था। जब वह रेलवे लाइन पार करने लगा उसी समय आ रही ट्रेन की चपेट में आकर उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने पेड़ पर लटका युवक का शव किया बरामद
मृतक के भाई ने प्रेमिका के बाबा पर मढ़ा हत्या का आरोप
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम बंधवा के समीप शुक्रवार की देर शाम ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पेड़ से लटका 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। शव मिलने से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं लोगों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। बताते चलें कि बांदा जनपद के थाना चिल्ला निवासी मैकू का पुत्र लालाराम गाजीपुर थाना क्षेत्र के बाभनतारा अपनी बहन फूलकुमारी की ससुराल आया था। बताते हैं कि वापस लौटते समय युवक का शव आज सुबह पेड़ से लटका देख हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई दीपक ने बताया कि चिल्ला गांव में ही उसके भाई का एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बताते हैं कि पांच दिन पूर्व लड़की के बाबा गया प्रसाद ने उसकी मां रामदेइया को धमकी दिया था कि उसके पुत्र को जान से मार देंगे। उसका कहना है कि उसके भाई की हत्या लड़की के बाबा गया प्रसाद ने ही की है।
युवक का हत्यायुक्त शव बरामद
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम कोराई के समीप हाईवे से दो सौ मीटर अंदर ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार की सुबह पुलिस ने लगभग 45 वर्षीय अज्ञात युवक का हत्यायुक्त शव बरामद किया है। शव मिलने से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई वही पुलिस ने आस-पास के लोगों ने मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वही दूसरी ओर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। कुछ लोगों का कहना है कि हत्या कहीं और की गई है। शव को लाकर यहां फेंक दिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात में लगी है।