संचारी रोग से बचाव हेतु नगर पालिका परिषद बिंदकी द्वारा निकाली गई रैली

 संचारी रोग से बचाव हेतु नगर पालिका परिषद बिंदकी द्वारा निकाली गई रैली


----- निरूपमा प्रताप के नेतृत्व में नगर के प्रमुख मार्गो में निकाली गई जन जागरूकता रैली

बिंदकी फतेहपुर

संचारी रोग से बचाव हेतु नगर पालिका परिषद द्वारा एक जन जागरूकता रैली निकाली गई यह रैली नगर के विभिन्न मार्गो में भूमि लोगों को संचारी रोग से बचाव के लिए जागरूक किया गया और कहा गया कि घर और घरों के आसपास गंदगी ना होने दें सफाई रखें वरना संचारी रोग फैल सकता है जो जानलेवा भी हो सकता है

      शनिवार की सुबह नगर पालिका परिषद द्वारा नगर पालिका परिषद भवन से संचारी रोग से बचाव हेतु जन जागरूकता रैली निकाली गई यह रैली मुगल लोड ललौली चौराहा तहसील रोड गांधी चौराहा बजाजा गली किराना गली फाटक बाजार मेन बाजार खजुहा चौराहा होते हुए नगर पालिका परिषद भवन के पास समाप्त हुई रैली के दौरान नगर पालिका परिषद के कर्मचारी हाथों में पत्रिका लिए थे जिसमें संचारी रोग से बचाव है पानी उबालकर पीने फुल बह के कपड़े पहनने गंदा पानी आसपास एकत्र न होने देने कूलर का पानी बदलने तथा मच्छरदानी का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरूपमा प्रताप प्रधान लिपिक मनोज शुक्ला सफाई प्रवेशक धर्मेंद्र सिंह यादव अवर अभियंता प्रवीण कुमार अवर अभियंता नीरज शुक्ला के अलावा गिरीश पांडे शकील जगजीवन राम मनोज हरिशंकर तिवारी नितेश आनंद शिरीष दुबे उर्फ टोना योगेंद्र पाल राजकुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
22 वर्षीय युवती की गला रेत कर हत्या जांच में जुटी पुलिस
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
तिरंगा लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी के पास पहुंचे लोग बोले--हम अपनी सेना के साथ हैं
चित्र