आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

 आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न



फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आगामी त्यौहार के मद्देनजर शान्ति व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिगत धर्म गुरुओं के साथ बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने ने जनपदवासियों से त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील भी की । त्यौहार हम सभी के जीवन को हर्षोल्लास से भर देते हैं और हम सभी के जीवन में नवीनता और उमंगता का संचार करते हैं , सभी लोग आपसी भाईचारे व एकता का परिचय देते हुए प्रेम पूर्वक त्यौहार को मनाये।  पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में प्रतिदिन प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा विभिन्न स्थानों पर रूट मार्च किया जा रहा है,व्यापार संगठनों व धर्म गुरुओं से वार्ता की  गयी ।जिससे आगामी त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाया जा सके।उन्होंने सभी को आश्वस्त किया है कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, किसी प्रकार की समस्या  उत्पन्न नही होने दी जायेगी । 

 इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व), उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, उपजिलाधिकारी न्यायिक,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं  बीरेन्द्र पाण्डेय  सहित अन्य संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अतिक अहमद का करीबी 50 हजार का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
चित्र
मारपीट से क्षुब्ध सन्त ने न्याय नहीं मिलने पर दी आत्महत्या की धमकी, बीडियो वायरल
चित्र
फरार गोकश को औग पुलिस ने किया गिरफ्तार
चित्र
नरैनी पुलिस द्वारा दो अलग-अलग हत्याओं के वांछित 25 हजार के ईनामियां अभियुक्त को किया गिरफ्तार
चित्र
इंटरलॉकिंग में पीली ईंट दोयम दर्जे की निर्माण सामग्री का हो रहा प्रयोग
चित्र