उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारी की हत्या के विरोध में बैठक कर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग उठाई

 उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारी की हत्या के विरोध में बैठक कर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग उठाई



फतेहपुर। दिनदहाड़े व्यापारी की हत्या व व्यापारियों पर बढ़ते अपराध पर उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश ने रोष के साथ आक्रोश व्यक्त करते आज दिनांक 12 अप्रैल को अपराहन 1 बजे नीलकंठ पैलेस पटेलनगर में आपात कालीन बैठक आहूत की,व बिन्दकी मीरखपुर निवासी सन्तकुमार अग्रवाल की निर्मम हत्या पर दुःख प्रकट करते प्रशासन पर रोष के साथ आक्रोश प्रकट किया,तय किया 72 घन्टे के अन्दर घटना के खुलासे व अपराधियो की गिरफ्तारी न होने की दिशा में संगठन का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री  से मुलाकात करते घटना के खुलासे के साथ व्यापारियों की रक्षा सुरक्षा हेतु व्यापारी सुरक्षा आयोग गठित करने की मांग करेगा,व कड़े कदम उठाने हेतु निवेदन करेगा संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा कोरोना काल से विगत वर्ष से अविकसित कारोबार से टूटा व्यापारी अपराधियो के शिकंजे का शिकार बनता जा रहा है,आये दिन की घटनाओं से व्यापारियों में भय के साथ आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है,शीघ्र खुलासा व अपराधियो की गिरप्तारी न हुई तो अपराधियो के बुलन्द हौसले व्यापारियों में डर भय की व्रद्धि हेतु पर्याप्त होंगे,जिसके लिए संगठन बेहद चिंतित है व ठोस कदम उठाने पर मजबूर ,शीघ्र संगठन रणनीति तय करेगा बैठक में संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा नगर अध्यक्ष मनोज साहू युवा जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी उपाध्यक्ष सन्दीप श्रीवास्तव, राकेश सिंह चौहान तेज प्रेमदत्त उमराव श्रवणकुमार दीछित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ