गोष्ठी के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर दिया जोर
पीएचसी प्रभारी के नेतृत्व में खंण्ड विकास अधिकारी मलवाँ की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
प्रभात फेरी, पोस्टर, बैनर, पम्पलेट,जन जागरूकता प्रचार का बनेंगे माध्यम
ग्राम प्रधान, सचिव,आंगनबाड़ी, आशा बहू की जिले में होगी संयुक्त रिपोर्टिंग
चौडगरा फतेहपुर जनपद के मलवाँ विकास खंण्ड के ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को पीएचसी प्रभारी गोपालगंज अरुण द्विवेदी के नेंत्रृत्व में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक में ग्राम प्रधान, सचिव,आशा बहू,आंगनबाड़ी, को संचारी रोग के रोकथाम अभियान जन जागरूकता अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जिम्मेदारी का बोध कराया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज प्रभारी अरुण द्विवेदी ने उपस्थित जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के साथ ग्राम विकास /पंचायत अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि दिनाँक 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान में मच्छरों एवं अन्य संक्रामक वेक्टरों से बचाव, संक्रामक रोगों से बचाव के बताए उपाय।
दरवाजे व खिड़कियों पर जाली लगवाएं, नियमित मच्छरदानी का प्रयोग, मच्छर रोधी उपाय अपनाएं, टायर, प्लास्टिक की बोतल, पॉलीथिन में पानी का न जमा होने दें, पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रखें, घर और कार्यस्थल के आसपास पानी न जमा होने दें, कूलर गमले को एक सप्ताह में साफ सफाई करें(हर रविवार मच्छर पर वार),गड्ढों में इकट्ठे होने वाले पानी को मिट्टी से भरे, नालियों में जलजमाव रोके नालियों की नियमित सफाई करें, जंगली झाड़ियों की साफ सफाई, पीने के लिए इंडिया मार्का के पानी का ही प्रयोग करें।, कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें, बच्चों को जे०ई० के दोनों टीके लगवाएं।
बुखार होनें पर क्या करें!
1- बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं।
2- सिर, हाथ - पांव एवं पेट पर सामान्य पानी की पट्टी रखें।
3- बुखार में पानी एवं अन्य तरल पदार्थों जैसे नारियल पानी, शिकंजी, ताजे फलों का रस इत्यादि का अधिक सेवन करें।
4- हल्के सूती वस्त्र पहनें कमरे को ठण्डा रखें।
5 - झोलाछाप चिकित्सकों से बचें।
6- बिना चिकित्सक सलाह के अनावश्यक औषधियों का सेवन न करें।
खंण्ड विकास अधिकारी पारुल कटियार नें सभी ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधियों,ग्राम विकास/ पंचायत अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रभात फेरी के साथ पोस्टर बैनर पम्पलेट के माध्यम से एक ही दिन निश्चित समय पर सभी ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता अभियान के तहत सभी को संचारी रोग नियंत्रण अभियान से जोड़ना है। जिसमें सभी की जिम्मेदारी भरी भागीदारी सुनिश्चित हो, संक्रमण वाले स्थानों , संक्रामक रोगों स्थानों को चिन्हित कर बैक्टीसाइड, टेमीफाँस लिक्विड को 10 लीटर पानी में घोलकर 2.5 Ml में घोलकर आसपास चिन्हित स्थानों पर छिड़काव करें जिससे संक्रामक रोगों के साथ संचारी रोगों के नियंत्रण रोकथाम अभियान को बल दिया जा सके।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरजीत सिंह, एडिओ पंचायत राजकुमार,सचिव अर्चना सिंह, शुभम पांडे, अंशु पांडे, राघवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, यश्वीर सिंह, प्रमोद वर्मा, विक्रम, संजय त्रिवेदी, पवन कुमार चौरसिया, नीलम सिंह, सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान आशा बहू आंगनबाड़ी कार्यकत्री रहीं मौजूद।