अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, अधेड़ की मौत, एक घायल
फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के ग्राम आशापुर के समीप एनएच-2 में शनिवार की शाम अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिसमें 45 वर्षीय अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के छिवली गांव निवासी स्व0 अब्दुल जब्बार का पुत्र मो0 रमजान अपने साथी याशीन पुत्र हासिम 30 के साथ मोटरसाइकिल से किसी काम से जा रहा था जैसे ही बाइक थाने के आशापुर के समीप एनएच-2 में पहुंची तभी अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से जा टकराई जिससे रमजान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साथी याशीन घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।