पत्रकार एकता महासंघ फाउंडेशन का महासम्मेलन

 पत्रकार एकता महासंघ फाउंडेशन का महासम्मेलन 



12 अप्रैल को बुंदेलखंड की पावन धरती चित्रकूट में  आयोजन


रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव


बांदा - पत्रकार एकता महासंघ फाउंडेशन के द्वारा पत्रकारों की समस्याओं को लेकर अयोजि किया गया महस्मेलन्, बुंदेलखंड सहित उत्तर प्रदेश के पत्रकारों की समस्याओं पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने वाले संगठन पत्रकार एकता महासंघ का महासम्मेलन चित्रकूट पावन नगरी में 12 अप्रैल 2022 को होने जा रहा है जिसमें बांदा जनपद के  पत्रकार बंधुओं सहित उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों एवं अन्य प्रांतों से पत्रकारों का आगमन हो रहा है। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे।  सम्मेलन में सभी पत्रकार सादर आमंत्रित हैं ।

कार्यक्रम में पत्रकार एकता महासंघ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित अवस्थी ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ,राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री गौतम शर्मा एवं राष्ट्रीय महासचिव सूरज मरावी मुख्य रूप से उपस्थित होंगे।

वर्तमान परिवेश में जो पत्रकार निर्भीक होकर पत्रकारिता कर रहे है। जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचा रहे है और जनता का शोषण करने वाले सरगनाओं के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे है ऐसे पत्रकारों के विरुद्ध झूठे मुकदमे दर्ज कर उनकी बुलंद होती आवाज को दबाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। साथ ही कुछ पत्रकार साथियों पर जानलेवा हमला होने की खबर दिन प्रतिदिन आती रहती है। इस संवेदनशील मुद्दे पर पत्रकार एकता महासंघ हमेशा से मुखर रहा है और प्रशासन के समक्ष विरोध दर्ज करता रहा है।

पत्रकारों के हितों की रक्षा और संगठन को पूरे देश में मजबूत करने के उद्देश्य से इस महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। महासम्मेलन में गरीब असहाय बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार लाने हेतु चर्चा कर निर्णय लिया जा सकता है।

कार्यक्रम का आयोजन दिनाँक 12 अप्रैल 2022 को चित्रकूट में नगरपालिका के टाउन हॉल में किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश से प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा ,प्रदेश महामंत्री रूपेश कुमार ,प्रदेश संगठन महामंत्री राजेन्द्र मालवीय ,प्रदेश संयोजक नितिन शर्मा , मध्य प्रदेश, प्रदेश मीडिया प्रभारी भैयालाल धाकड़ एवं अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

बांदा जनपद से जिला अध्यक्ष श्रीकांत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, महामंत्री धीरज शर्मा, जिला संयोजक संदीप दीक्षित, मीडिया प्रभारी नवल किशोर, संगठन महामंत्री प्रशांत त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष रजनीश प्रजापति, सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण पहुंचेंगे बांदा जिले के समस्त पत्रकार बंधुओं से संगठन कि अपील है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पत्रकार बन्धुओं के हितों की रक्षा एवं उनके अधिकार के लिए एकजुट हो।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र