बाँदा-फतेहपुर बॉर्डर के माध्य में साइकिल सवार मामा-भांजे को चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर, मामा की मौत
विरोध करने पर दूसरे को नदी में फेंकने की कोशिश
चिल्ला।बाँदा-फतेहपुर बॉर्डर के माध्य में साइकिल सवार मामा-भांजे को चार पहिया वाले कि टक्कर से मामा- भांजा हुए घायल,बता दें कि पड़ोसी जनपद फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के पलटूपुर का मोहित कुमार पुत्र रामऔतार उम्र 16 साल आज शुक्रवार की रात को अपने भांजे सन्दीप कुमार पुत्र सुरेश निषाद उम्र 16 साल निवासी खप्टिहा कलाँ थाना पैलानी जनपद बाँदा के साथ मे अपनी दुकान के लिए समान लेने चिल्ला कस्बे आया था।जहाँ से समान लेकर वापस गांव जा रहा था तभी बाँदा-फतेहपुर बॉर्डर के बीच मे एक चार पहिया वाले ने जोरदार टक्कर मार दिया,चिल्ला पुल के दुकान लिए दुकानदारों ने 108 एम्बुलेंस, चिल्ला पुलिस एवं ललौली पुलिस को जानकारी दी।जानकारी पाकर सबसे पहले पहुँचे ललौली थाना प्रभारी ने अपनी ही गाड़ी में लेकर फतेहपुर जिले के जिला अस्पताल में लेकर गए जहाँ पर उसे डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया ।वही भांजे सन्दीप को मामूली सी चोटें आई हुई हैं। क्षेत्र के प्रधान समीम खान - मनोज कुमार -सुशील सिंह काका जी भी मौजूद रहे।