अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

 अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौत 



फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बकंधा के समीप गुरूवार की देर रात बहन की ससुराल से घर वापस आ रहे 35 वर्षीय बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। आज सुबह जानकारी होने पर पुलिस ने शव को विच्छेदन के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के सूपा गांव निवासी बाबूलाल पासवान का पुत्र लवकुश अपनी बहन कल्पना की ससुराल गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव गया था। बताते हैं कि गुरूवार की रात वह बाइक से गांव वापस आ रहा था। जब वह कोतवाली क्षेत्र के बकंधा के समीप पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आज सुबह जब ग्रामीण शौचक्रिया के लिए जा रहे थे तभी रोड किनारे खून से लथपथ लवकुश का शव देख परिजनों को जानकारी दी। जिस पर रोते-बिखलते परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। मृतक अविवाहित था। 


ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत 


फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के रसूलाबाद रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पार करते समय 75 वर्षीय अज्ञात वृद्ध ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना पर जीआरपी ने घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेजा है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी। 


महिला को सर्प ने डसा, भर्ती 


फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के मुहल्ला तेजानगर में घरेलू काम करते समय 50 वर्षीय महिला को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार तेजानगर निवासी राम कुमार की पत्नी देवरती घरेलू काम कर रही थी। उसी समय जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब घर वालों को हुई तो सरकारी एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया है। 


सड़क हादसों में भाई-बहन समेत पांच घायल


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान भाई-बहन समेत पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां किशोर की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। 

जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेरागढ़ीवा गांव निवासी धर्मेंद्र की 28 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी अपने 15 वर्षीय भाई अभिषेक सिंह पुत्र शिव सिंह के साथ मोटरसाइकिल से शहर किसी काम से आ रही थी। जैसे ही बाइक चौफेरवा के समीप पहुंची उसी समय सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई जिससे भाई-बहन घायल हेा गए। इसी क्रम में हथगांव थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव निवासी ओम प्रकाश का 27 वर्षीय पुत्र रामनारायण मोटरसाइकिल से खागा किसी काम से आ रहा था। तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। जबकि गाजीपुर थाना क्षेत्र के खासमऊ गांव निवासी बड़का का 50 वर्षीय पुत्र बुद्धराज पाल अपने रिश्तेदार संतोष पुत्र सागर पाल निवासी घाटमपुर थाना असोथर के साथ मोटरसाइकिल से रिश्तेदारी में जा रहा था। बाइक जैसे ही किशनपुर थाना क्षेत्र के विजयीपुर-नरवल रोड के समीप पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने किशोर अभिषेक सिंह की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रिफर कर दिया।

टिप्पणियाँ