जिलाधिकारी ने बाल क्रीड़ा स्थल का किया निरीक्षण

 जिलाधिकारी ने बाल क्रीड़ा स्थल का किया निरीक्षण



दिए आवश्यक दिशा निर्देश


बिंदकी फतेहपु।जिलाधिकारी ने बाल क्रीड़ा स्थल का निरीक्षण किया खेल सामग्री उपलब्धता के अलावा कीड़ा स्थल में खेलने आने वाले बच्चों की भी जानकारी ली और पीड़ा स्थल के एक किनारे एक पौधे का रोपण भी किया और पार्क को हरा भरा बनाने के निर्देश भी दिए।

गुरुवार को मलवा विकासखंड क्षेत्र के जलाला गांव में जिलाधिकारी फतेहपुर अपूर्वा दुबे पहुंची उन्होंने जलाला गांव के बाल क्रीड़ा स्थल का निरीक्षण किया क्रीडा स्थल में मिट्टी पुराई को लेकर सवाल किया इस मामले में ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद वर्मा ने कहा कि 6 फीट पुराई हुई है लेकिन कीड़ा स्थल सड़क पर बहुत नीचे है जिलाधिकारी ने क्रीड़ा स्थल में पहनने के लिए इंटरलॉकिंग लगवाने का निर्देश दिया तथा क्रीड़ा स्थल में खेलने आने वाले बच्चों की भी जानकारी ली तथा युवक मंगल दल को खेल सामग्री उपलब्धता की भी जानकारी प्राप्त की उन्होंने क्रीडा स्थल में एक किनारे एक पौधे का रोपण भी किया तथा मैदान को हरा भरा बनाने के लिए घास लगाने के निर्देश दिए इस मौके पर एसडीएम अवधेश कुमार निगम वीडियो पारूल कटिहार प्रधान श्री मोहन शाहजहांपुर प्रधान प्रेम शंकर पासवान के अलावा एडीओ पंचायत राज कुमार रोजगार सेवक भारत भूषण पाठक जिला विकास समिति के प्रवक्ता तथा समाजसेवी आलोक गौड़ सलमान विकास सिंह रामप्रसाद यादव तथा अंकित यादव रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र