रामनवमी में श्री राम भक्त सेवा समिति द्वारा निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा

 रामनवमी में श्री राम भक्त सेवा समिति द्वारा निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा


बैठक कर मौजूद लोगों को दी गई जिम्मेदारी

बिंदकी फतेहपुर।श्री राम भक्त सेवा समिति की एक बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 10 अप्रैल को रामनवमी के दिन नगर के प्रमुख मार्गो में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी गाजे बाजे तथा डीजे के साथ यह शोभायात्रा निकलेगी जगह-जगह शोभायात्रा का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया जाएगा तथा कई स्थानों पर शोभायात्रा में चल रहे लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था भी रहेगी

        नगर के रामलीला मैदान के समीप हनुमान मंदिर परिसर में श्री राम भक्त सेवा समिति की एक बैठक हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 10 अप्रैल को रामनवमी के दिन सुबह 10:30 बजे से रामलीला मैदान हनुमान मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी यह यात्रा नगर के रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर तहसील रोड गांधी चौराहा होते हुए मां ज्वाला देवी मंदिर पहुंचेगी जहां पर मां ज्वाला देवी की पूजा अर्चना की जाएगी तत्पश्चात यह शोभायात्रा वापस होते हुए गांधी चौराहा होते हुए बजाजा गणित फाटक बाजार मेन बाजार महाजनी गली चौकी कटरा मोहल्ला बजरिया खजुआ चौराहा होते हुए मुगल रोड होते हुए ललौली चौराहा होकर ललौली रोड कैलाश शिव मंदिर पहुंचेगी जहां पर भी पूजा अर्चना की जाएगी इसके बाद शोभायात्रा वापस होते हुए ललौली चौराहा होते हुए रामलीला मैदान में समाप्त होगी बैठक में श्री राम भक्त सेवा समिति के अध्यक्ष ओमजी हिंदू ने बताया कि शोभायात्रा में पांच रथ रहेंगे डीजे की व्यवस्था की गई है इसके अलावा सुंदर आतिशबाजी का भी प्रदर्शन होगा जगह-जगह फूलों की वर्षा होगी तथा शोभायात्रा के दौरान कई स्थानों पर जलपान की भी व्यवस्था रहेगी शोभायात्रा में चल रहे लोग जलपान भी ग्रहण करेंगे बैठक में श्री राम भक्त सेवा समिति के अध्यक्ष ओमजी हिंदू के अलावा स्वाति ओमर शांतिलाल तिवारी अनुपम लोहिया बौवा ठाकुर विक्रम चौहान नन्ही बाजपेई नर्मदा प्रसाद द्विवेदी मोहित यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ