पट्टे के नाम पर लेखपाल ने ठगे 25 हजार, डीएम की चौखट पर पहुंचा पीड़ित

 पट्टे के नाम पर लेखपाल ने ठगे 25 हजार, डीएम की चौखट पर पहुंचा पीड़ित



फतेहपुर। बहुआ ब्लाक एवं गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंद्रो पुल चौराहा निवासी राममिलन पुत्र स्व. रामआसरे ने जिलाधिकारी, उप जिला मजिस्ट्रेट व सूबे के मुख्यमंत्री एवं मंडलायुक्त को सम्बोधित शिकायती पत्र में दर्शाया है कि 40 वर्षों से काबिज आबादी की भूमि पर उसके परिजन अपने हिस्से की जमीन बनाने के बाद बंटवारे में आयी उसके हिस्से पर कब्जा करने के उद्देश्य से मारपीट कर रूकवा दिया था। जिसकी शिकायत पर क्षेत्रीय लेखपाल प्रदीप कुमार जांच पर पहुंचे कहा कि 40 वर्षों से घर बनाकर  काबिज, दाखिल हो, ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री की योजना के तहत 25 हजार रूपया फीस जमा करो, मैं तुम्हें 20 दिन के अंदर पट्टा करा दूंगा। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि वह अशिक्षित होने की दशा में लेखपाल के झांसे मंे आकर पच्चीस हजार रूपया फीस के नाम पर दे दिया और पट्टा लेने बीस दिन बाद पहुंचा तो कहा कि तुम्हारा पैसा एसडीएम, एडीएम साहब के यहां जमा है, तुम्हारी जमीन का दीवानी में मामला चल रहा है ऐसी स्थिति में पट्टा नहीं होगा। दीवानी समाप्त होने की दशा में तुम्हें पट्टा कर दिया जायेगा। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि जब उसने अपना पैसा वापस मांगा तो कहा कि मैं लेखपाल हूं, ज्यादा कुछ कहोगे तो थाने में फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवा दूंगा। पीड़ित लेखपाल की जालसाजी में फंसने और अपना पैसा वापस न पाने एवं फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी से भयभीत होने एवं मानसिक परेशान होने की दशा में हुक्मरानों की चौखट पर माथा टेककर न्याय की गुहार लगाते हुये अपना पैसा दिलाने एवं दोषी लेखपाल के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।


28 पर शांतिभंग की कार्यवाही


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी छः, किशनपुर दो, सु0घोष एक, जाफरगंज दो, चॉदपुर एक, गाजीपुर पॉच, ललौली एक, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी दो, जहानाबाद एक, कल्यानपुर पॉच तथा औंग थानाध्यक्ष ने दो लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है।


गाजा के साथ युवक गिरफ्तार


फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये गये धर पकड़ अभियान के तहत कल्यानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजा के साथ युवक को गिरफ्तार करते हुये न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक अर्जुन सिंह गुरूवार की शाम क्षेत्र में गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर अली मोहम्मद पुत्र स्व0 मो0 हनीफ निवासी चौडगरा को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद करते हुये उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया।


तमंचा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार


फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत शुक्रवार की सुबह गस्त के दौरान पुलिस ने किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े युवक को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह अपने हमराह सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे इसी बीच मुखबिर की सटीक सूचना पर सेफ सिंह लोधी पुत्र अमृत लाल बुल्ली निवासी कस्बा सोहन थाना खागा को गिरफ्तार करते हुये उसके पास से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद कर उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही न्यायालय भेजा दिया है।


संदिग्ध अवस्था में विवाहिता ने फांसी लगा दी जान

मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप


फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के रावतपुर सहिली में गुरूवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों एक लगभग 23 वर्षीय विवाहिता ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली वही मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग नही पूरी होने पर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिये फांसी पर लटका दिया। जानकारी के अनुसार रावतपुर सहिली गांव निवासी विजय की पत्नी भोली देवी ने गुरूवार की देर रात घर के अन्दर पंखे के हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के दादा रामकरन निषाद निवासी दूलीखेड़ा मजरे भरोसे पुरवा थाना बारा सगुवर जनपद उन्नाव ने बताया कि उसने भोली की शादी तीन वर्ष पूर्व गंगा प्रसाद का पुत्र विजय के साथ किया था और हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था। शादी के कुछ माह बाद सास, ससुर, पति व नन्द दजेह की मॉग को लेकर आय दिन उसे प्रताड़ित करते थे, मांग पूरी न होते देख कल रात पहले उसे मारा पीटा और हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिये फांसी पर लटका दिया। मृतका के परिजनों ने थाने में पति समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हेतु तहरीर दी है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।


तालाब में डूबकर किशोर की मौत


फतेहपुर। चॉदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बबई में अपने ननिहाल आये 15 वर्षीय किशोर की संदिग्ध अवस्था में तालाब में डूबकर मौत हो गई वही मृतक के परिजनों ने दो लोगों पर डूबाकर मार डालने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र रूसिया गांव निवासी रामराज का पुत्र रिषू गांव के ही रामसजीवन का 18 वर्षीय पुत्र सौरभ व शिवकरन का 13 वर्षीय पुत्र लाला अपने ननिहाल चॉदपुर थाना के बबई गांव आया था। बताते है कि तीनों गांव में स्थित तालाब में नहाने चले गये इसी बीच गहरे पानी में चले जाने से रिषू की डूबकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का चाचा पिन्टू ने सौरभ व लाला पर बहाने से बुलाकर ले जाकर पानी में डूबोकर मार डालने का आरोप लगाया है। पुलिस की मामले की तहकीकात कर रही है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।


ट्रेन से कटकर युवक की मौत


फतेहपुर।कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कंसपुर के समीप शुक्रवार की सुबह रेलवे लाइन पार करते समय 35 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कंसपुर गांव निवासी शत्रुघन सिंह का पुत्र जय प्रकाश सिंह आज सुबह लगभग 9 बजे किसी काम से जा रहा था जब वह रेलवे लाइन पार करने लगा इसी बीच आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


फांसी लगाकर दो लोगों ने दी जान


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत दो लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। 

जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरदारपुर निवासी स्व0 चन्द्रपाल पासवान का 28 वर्षीय पुत्र छोटेलाल उर्फ छोट्टन ने गांव के बाहर जंगल में जामून के पेड़ में रस्सी का फंदा डाल अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों ने बताया कि पत्नी कुसमा से झगड़ा करने के बाद उसने घटना को अंजाम दिया है। मृतक अपने पीछे ढाई वर्ष का पुत्र अमन व एक वर्ष का रमन छोड़ गया है। इसी प्रकार सदर कोतवाली क्षेत्र के कटका गांव निवासी रामगोपाल रैदास का 40 वर्षीय पुत्र सत्यनारायन रैदास का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी जिससे उसने घर के अन्दर कमरे में पंखे के हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी मृतक का भाई सज्जन ने दी है।


बाइकों की भिड़न्त, महिला की मौत, पति समेत दो घायल


फतेहपुर। हथगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत करसवां गांव के समीप बाइकों की हुई भिड़न्त में 55 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई वही पति समेत दो लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार हथगांव कस्बा के वार्ड नं0 13 निवासी कृष्ण कुमार अपनी पत्नी राजरानी व गांव के ही संदीप के साथ मोटरसाइकिल से हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भिटौरा एक शादी समारोज में भाग लेने आया था। गुरूवार की देर शाम वापस लौटते समय जैसे ही बाइक करसवां गांव के पास पहुंची तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़न्त हो गई जिससे राजरानी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि पति व संदीप घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को तत्काल उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। वही सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


सड़क हादसे में दो घायल


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों के दौरान दो लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के नन्दापुर गांव निवासी रामऔतार का 35 वर्षीय पुत्र सुरेन्द्र बाइक द्वारा अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से घायल हो गया, जबकि गाजीपुर थाना क्षेत्र के सरकी गांव निवासी शिवबरन का पुत्र सर्वेश सड़क हादसे में घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

टिप्पणियाँ