जिलाधिकारी ने स्वयं गाडी चलाकर सेवानिवृत्त अपने वाहन चालक उनके आवास में छोड़ा
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - जिलाधिकारी अनुराग पटेल आज अपने वाहन चालक के सेवानिवृत्त होने पर शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेट कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और खुद उनके चालक बनकर के उनके घर छोड़ने गए वैसे तो जिलाधिकारी अनुराग पटेल ऐसे कार्यों में सबसे आगे रहते हैं। लेकिन ऐसे मौके बड़े सौभाग्य से आते हैं की एक जिलाधिकारी खुद वाहन चालक बनकर करके अपनी ही गाड़ी से घर तक छोड़ कर आए।
आपको बता दें कि आज दिनांक 30.04.2022 को अनुराग पटेल जिलाधिकारी, बांदा ने अपने वाहन चालक इम्त्याजुद्दीन खॉ उर्फ मुख्तार को कलेक्ट्रेट सभागार बॉंदा में सेवा निवृत्त होने पर शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेट कर इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) एवं अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे), नगर मजिस्टेªट, डिप्टी कलेक्टर एवं कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने स्वयं गाडी चलाकर सेवानिवृत्त अपने वाहन चालक श्री इम्त्याजुद्दीन खॉ उर्फ मुख्तार को कलेक्ट्रेट परिसर उनके आवास शान्ती नगर में छोड़ा।