पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक / युवतियों के लिए संचालित 'ओ' लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना ऑनलाईन संचालित

 पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक / युवतियों के लिए संचालित 'ओ' लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना ऑनलाईन संचालित 




फतेहपुर।जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग अधिकारी, फतेहपुर प्रसून राय ने बताया कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक / युवतियों के लिए संचालित 'ओ' लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना ऑनलाईन संचालित है । निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्या - 360 / पि०व० क० / 2022-23 लखनऊ दिनांक - 10 मई, 2022 के क्रम में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु 'ओ' लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण के संचालन हेतु जनपद स्तर पर भारत सरकार की अधिकृत संस्था NIELIT से मान्यता प्राप्त संस्था ही अपना आवेदन कर सकती हैं, जनपद की ऐसी इच्छुक संस्थायें अपना ऑनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइट-backwardwelfare.gov.inएवं obccomputer training.upsdc.gov पर दिनांक 16 मई 2022 से 23 मई 2022 तक अपना आवेदन कर सकती है । तदोपरान्त हार्ड कॉपी समस्त अभिलेखों सहित उपलब्ध संसाधनों का विवरण निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण उ०प्र० इन्दिरा भवन, 10 तल, अशोक मार्ग, लखनऊ/जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी कार्यालय में दिनांक 23 मई 2022 सांय 05:00 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें । प्रशिक्षण देने हेतु इच्छुक संस्थाऐं विस्तृत जानकारी के लिए उल्लिखित वेबसाइट का अवलोकन अथवा जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, कार्यालय विकास भवन फतेहपुर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं ।

टिप्पणियाँ