ताइक्वांडो एसोशिएशन ऑफ फतेहपुर के अध्यक्ष के तत्वाधान में एक दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित
फतेहपुर।ताइक्वांडो एसोशिएशन ऑफ फतेहपुर के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा सचिव राजकुमार के तत्वाधान में मदर सुहाग इण्टर कालेज में एक दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आहूत की गई,जिसमे 91 छात्र छात्राओ ने भाग लेते अपना उम्दा प्रदर्शन करते खेल में हिस्सा लिया, मुख्य अतिथि मोहित सिंह चन्देल ने कहा ताइक्वांडो खेल आत्म शक्ति प्रदान करता है ,विशेष अतिथि स्मिता सिंह चौहान ने कहा बेटी को बचाना है बेटी को पढ़ाना है बेटी को ताकत वर बनाना है सभी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु गगन भेदी ध्वनि से ताली बजाकर बच्चो का उत्साह वर्धन किया, जिसमे निर्णायक मंडल द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली अंशिका देवी,माही श्रीवास्तव, सारा फातिमा,माही त्रिपाठी,रिया यादव,सांची श्रीवास्तव, अभिषेका ,गरिमा पाण्डेय, अक्षत प्रताप सिंह समर प्रताप सिंह,अब्दुल कादिल, आदर्श वर्मा,उत्कर्ष दीछित सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले आदित्य अग्रहरि मो o रजा सहित अनेक छात्र छात्राओं ने सिल्वर व कान्स पदक प्राप्त किये,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहित सिंह चन्देल विशिष्ठ अतिथि ,डी के श्रीवास्तव, विशेष अतिथि स्मिता सिंह चौहान संयोजककिशन मेहरोत्रा राजकुमार निर्णायक मण्डल की भूमिका में भारत वर्मा शशांक आनन्द,प्रियंका यादव,श्रेया वर्मा अनुष्का अग्रहरि,सृष्टि सिंह,शिव कुमार अनुराग कुमार कोपल रस्तोगी उपस्थित रहे।