पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने सोलह श्रंगार करके वटवृक्ष की किया पूजा

 पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने सोलह श्रंगार करके वटवृक्ष की किया पूजा



नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास परंपरागत ढंग से की गई वट वृक्ष की पूजा


बिंदकी फतेहपुर।सुहागिन महिलाओं ने सोलह सिंगार करके अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए वट वृक्ष की पूजा विधि विधान से किया नगर के विभिन्न स्थानों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों स्थानों पर वट वृक्ष की पूजा अर्चना परंपरागत ढंग से की गई

      सोमवार को नगर के विभिन्न स्थानों पर वट वृक्ष की पूजा अर्चना की गई सुबह से ही महिलाओं में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा था सुहागिन महिलाओं ने सोलह श्रृंगार किया और नजदीक के वट वृक्ष के पास पहुंची वहां पर विधि विधान परंपरागत ढंग से पूजा अर्चना किया और वट वृक्ष में धागा बांधा लोगों में विश्वास माना जाता है की वट वृक्ष की पूजा से महिलाओं के पद की आयु लंबी होती है इसीलिए महिलाओं ने पूजा अर्चना की नगर के ललौली रोड कुंवरपुर रोड महा रहा रोड मुगल रोड के अलावा आसपास के तमाम गांव में वट वृक्ष की पूजा अर्चना की गई इस मामले में भाजपा जिला मंत्री महिला मोर्चा संगीता तिवारी तथा शिक्षक अंजू बाजपेई ने बताया कि पति की लंबी आयु की कामना के चलते वट वृक्ष की पूजा अर्चना की।

टिप्पणियाँ