फांसी लगा युवती ने किया आत्महत्या, पति पुलिस हिरासत में
मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप
फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के ग्राम कारीकॉन परमबाबा सोनारी रोड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में एक लगभग 25 वर्षीय युवती ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली वही मृतका के पिता ने दहेज की मांग नही पूरी होने पर हत्याकर फांसी पर लटका दिया। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के जनहातारा गांव निवासी प्रेम ने अपनी पुत्री गोमती देवी की शादी पॉच वर्ष पूर्व कारीकॉन गांव निवासी बड़का का पुत्र बराती सोनकर के साथ किया था। बताते है कि शुक्रवार की देर रात संदिग्ध अवस्था में गोमती ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका का पिता प्रेम ने बताया कि शादी एक साल बाद पति, ससुर बड़का, देवर मुग्गम व जेढ़ बजरंगी ने दहेज में डेढ़ लाख रूपये व मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसकी पुत्री को प्रताड़ित किया, कामयाबी नही मिलने पर सभी पहले उसकी पुत्री को मारा पीटा और गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को फांसी पर लटका दिया। मृतका के पिता ने थाने में पति समेत चार लोगों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराने हेतु तहरीर दी है। उधर पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जबकि अन्य ससुरालीजन मौके से फरार है।
पति से लड़ पत्नी ने लगाई फांसी
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तुरावली का पुरवा में शनिवार की शाम पति से झगड़ा करने के बाद 28 वर्षीय युवती ने घर के अन्दर अपनी ही साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार तुरावली का पुरवा मोहल्ला निवासी हरिश्चन्द्र की पत्नी लक्ष्मी देवी का आज शाम आपने पति से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई जिससे क्षुब्ध होकर उसने घर के अन्दर पंखे में अपनी ही साड़ी का फंदा डाल फांसी पर लटक गई। वही घटना की सूचना पाकर सदर अस्पताल चौकी इंचार्ज संदीप तिवारी अपने हमराह सिपाही हे0का0 इरशाद के साथ मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।
जहरीला काटने से अधेड़ की मौत
फतेहपुर। जाफगरंज थाना क्षेत्र के ग्राम कमासी में जंगल लकड़ी काटने गये 55 वर्षीय अधेड़ को जहरीले कीड़े ने काट लिया जिससे उसकी मौके में ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कमासी गांव निवासी दुर्जन प्रसाद का पुत्र रामसजीवन अपने भाई राम सहाय के साथ गांव के बाहर जंगल लकड़ी काटने गया था इसी दौरान जहरीले कीड़े ने रामसजीवन को काट लिया जिससे कुछ ही देर बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
सॉड के हमले से घायल वृद्ध की मौत
फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हरदौल में आवारा अन्ना सांड ने रोड़ किनारे जा रहे 75 वर्षीय वृद्ध को घायल कर दिया जिसे उपचार के लिये अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार हरदौल गांव निवासी वृद्ध बीरेन्द्र पाल सिंह घर के बाहर रोड़ किनारे जा रहे थे इसी दौरान वहॉ घूम रहे आवारा अन्ना सॉड ने उन्हें सींग मार दिया जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजन व गांव वालों ने सांड़ को भगाया और गंभीर हालत में बीरेन्द्र को उपचार के लिये अस्पताल ला रहे थे इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
नशा की लत छुड़ाने आये युवक की संदिग्ध मौत
फतेहपुर। सदर कोवताली क्षेत्र के शादीपुर चौराहा में स्थित नशा मुक्ति केन्द्र में नशे की लत छुडाने आये 37 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अमेठी जनपद के थाना बरकंडवा गांव रामलीला डीह निवासी बाबू लाल का पुत्र चन्द्रप्रकाश जो नशे का आदी था जिस पर परिजनों ने उसे नशे की लत छुड़ाने के लिये फतेहपुर जनपद के सदर कोतवाली शादीपुर चौराहा स्थित नशा मुक्ति केन्द्र में लाया गया जहॉ उसका इलाज किया जा रहा था। बीती रात संदिग्ध अवस्था में उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। वही पुलिस ने मामले की तहकीकात करने जुटी है।
सर्पदंश से युवक की मौत
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अजईपुर अपने ससुराल में रह रहे 35 वर्षीय युवक को बीती रात नलकूप में सोते समय जहरीले सर्प ने डस लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम सरकण्डी मजरे मौहारी गांव निवासी इन्द्रसेन का पुत्र राघवेन्द्र सिंह जो पिछले एक महीने से अपनी ससुराल खागा कोतवाली के अजईपुर में रह रहा था। बताते है कि रोज की भांति वह नलकूप में सो रहा था। अर्द्धरात्रि उसे जहरीले सर्प ने डस लिया। इस बात की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उसे उपचार के लिये अस्पताल ले जाने का प्रयास कर रहे थे तभी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
चलती बाइक से गिरकर महिला घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव मोड़ एनएच-2 में शनिवार की सुबह बाइक से गिरकर 40 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया जहॉ उसकी हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के लौगांव निवासी रामकरन अपनी पत्नी संगीता को बाइक में बैठाकर सनगांव आ रहा था जैसे ही ये लोग सनगांव मोड़ एनएच-2 में पहुंचे तभी अचानक चलती बाइक से महिला गिर गई और घायल हो गई। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने महिला को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने महिला की हालत चिंता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।
21 पर शांतिभंग की कार्यवाही
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये गये अभियान के तहत अलग-अलग थानों की पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी एक, बिन्दकी कातवाली प्रभारी तीन, जहानाबाद तीन, कल्यानपुर एक, किशनपुर एक, खखरेरू पॉच, सु0 घोष दो, ललौली एक, गाजीपुर दो, चॉदपुर एक तथा असोथर थानाध्यक्ष ने एक पर शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।