गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए ताइक्वांडो एशोसिएशन ने तांबेश्वर में वितरित किया शरबत
फतेहपुर।भीषण गर्मी चिलचिलाती धूप में श्री तांबेश्वर मन्दिर के भक्तों को राहत पहुचाने की दिशा में ताइक्वांडो एशोसिएशन ऑफ फतेहपुर ने 1 मई को अपराहन 12 बजे तांबेश्वर मन्दिर में शर्बत वितरण का स्टाल लगाते श्री तांबेश्वर बाबा के 1 हजार भक्तो राहगीरो नागरिको माताओ बहनो बेटियो को शर्बत रूप में प्रसाद वितरित करते राहत पहुचाने का प्रयास किया,शीतल पेय जल में रुआब्जा मिक्स करते शिद्दत व श्रद्धा से प्रसाद वितरण किया गया, ताइक्वांडो एसोशिएशन ऑफ फतेहपुर के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने प्रसाद वितरण करते कहा मानव सेवा पुनीत व परिपूर्ण सेवा है हम सब का कर्तव्य है इस सेवा को विस्तारित करे,अवसर पर किशन मेहरोत्रा प्रखर शुक्ला राजकुमार राजेन्द्र गुप्ता स्मिता सिंह काजल सूर्या पाठक,प्रशुन तिवारी,श्रेय शुक्ला, रितिक ठाकुर ,भारत श्रीवास्तव, विवेक मिश्रा ,प्रशांत पाटिल ,प्रियांशु श्रीवास्तव, पी पी पाण्डेय ,मनीष दुबे, अरविंद मिश्रा, डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव, ,प्रियंका यादव, प्रतिभा सिंह सृष्टि चौहान , संयुक्त सचिव गौरांग सचान, काजल , सदस्य, शिव कुमार ,तनु, शशांक आनंद,सहित एशोसिएशन के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।