संकट मोचन मंदिर परिसर में आचार्यकुलम द्वारा सुंदरकांड पाठ का किया गया आयोजन
फतेहपुर।संकट मोचन मंदिर परिसर में आचार्यकुलम द्वारा प्रायोजित सुंदर काण्ड पाठ का कार्यक्रम विद्वान आचार्यों के द्वारा विधिवत संपन्न कराया ।जिसमे प्रमुख रूप से गोरे दीक्षितसंजय मिश्र शिव प्रसादत्रिपाठी आशुतोष मिश्रा एड राम आसरे आर्य गयाप्रसाद मिश्र राम गोपाल जी प्रदीप तिवारी रमानाथ दिवेद अशोक बाजपेई राजेंद्र तिवारी अशोक मिश्राराम गोपाल त्रिवेदी चंद्रिका शुक्ला नागेश पांडे लखन लाल तिवारी अध्यक्ष संस्कार पथ राम शंकर पाल कराया पश्चात प्रसाद वितरण कराया आचार्य प्रदीप द्वारा समाज को दिशा निर्देश उपदेश एवम धन्यवाद किया गया आचार्यकुल्म के संस्थापक आचार्य विनोद शुक्ल जी द्वारा सभी का आभार ज्ञापित किया गया,,कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संयोजक शुशील मिश्रा, शिक्षक नेता अनुराग मिश्रा,भाजपा के पूर्वनगर अध्यक्ष बच्चा तिवारी,मनोज शुक्ल,भाजपा नेता पंकज मिश्रा बच्चा तिवारी,शीतला पांडे सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्तिथि रहे।