धूम-धाम से मनाया गया उज्ज्वला दिवस
बिंदकी फतेहपुर।जिले की सभी गैस एजेन्सियों में उज्ज्वला दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गैस एजेन्सी संचालकों द्वारा आये हुए ग्राहकों को गैस इस्तेमाल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही उज्ज्वला दिवस के मौके पर जिले के वितरकों द्वारा जगह-जगह निशुल्क हाट प्लेट (चूल्हा)सर्विस कैम्प का आयोजन किया गया।जिले भर में उज्ज्वला दिवस के मौके पर सुरक्षा गोष्ठी के दौरान आये हुए ग्राहकों को डेमो के साथ तमाम सुरक्षित तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गयी। ग्राहकों को बताया गया कि सिलेण्डर एवं चूल्हा रखने का जो मानक है उसी प्रकार रसोई घर में रखा जाये। साथ ही बताया गया कि महिलाएं खाना बनाते समय एप्रेन का इस्तेमाल करें। संचालकों द्वारा बताया गया कि खाना बनाते समय पहले से सारा समान एकत्र कर लिया जाये जिससे गैस के दुरूप्रयोग को रोका जा सके।पूरे जनपद में जगह-जगह पर निःशुल्क हाट प्लेट (चूल्हा) सर्विस कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राहको ने अपने गैस चूल्हा की निःशुल्क सर्विस करवायी। इस दौरान वितरकों द्वारा ग्राहकों से अपने डिलेवरीमैन व स्टाफ के व्यवहार का फीडबैक भी लिया। उन्होने ग्राहकों की तमाम समस्याएं सुनी एवं मौके पर ही उसका निस्तारण कराया। उन्होने कहा कि ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिये हम कृपसंकल्प हैं।इण्डेन सेल्स एरिया प्रबन्धक अंकित सचान ने जिले में भ्रमण करके तमाम वितरकों द्वारा कराये जा रहे उज्ज्वला दिवस कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। उन्होने कहा कि उज्ज्वला योजना का लाभ जिले के सभी लाभार्थियों को मिलना चाहिए इसलिए जो भी इस योजना से पात्र अभी भी वंचित रह गया है उसे वितरक तत्काल उज्ज्वला कनेक्शन उपलब्ध कराएं। उन्होने कहा कि सभी वितरक समय समय पर सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन करते रहे। उन्होने सक्षम पर भी विस्तार से चर्चा की। श्री सचान ने कहा कि ग्राहक की सतुष्ठि ही हमारा परम ध्येय है। उज्ज्वला दिवस मनाने वालों में प्रमुख रूप से खागा इण्डेन गैस सर्विस, बलदानी इण्डेन, असोथर इण्डेन, ललिता इण्डेन, फतेहपुर इण्डेन, हथगांम इण्डेन, शास्त्री इण्डेन, फल्गुनिगिरि इण्डेन, योगेन्द्र इण्डेन आदि एजेन्सियों ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।