आज - विवाहिता फंदे से झूली, नशेड़ी पति बना मौत का कारण
ललौली
थाना क्षेत्र के मिलकिनडेरा मजरे कोण्डार में नशेड़ी पति के झगड़े से क्षुब्ध होकर महिला ने कमरे के अंदर पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
बता दें कि बुधवार के दिन लगभग 3:00 बजे उर्मिला देवी पत्नी राधेश्याम निषाद उम्र 21 वर्ष ने कमरे में लगे पंखे पर साड़ी के सहारे फांसी लगा ली। मोहल्ले वासियों ने बताया की राधेश्याम की शादी उर्मिला के साथ 2020 में हुई थी। शादी के कुछ समय बीत जाने के बाद दोनों में आपसी मनमुटाव शराब को लेकर चलने लगा। बीच-बीच कहासुनी होती रही, जिस से आजिज होकर सुनसान घर पाकर उर्मिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दिवंगत के मायके जैसे ही सूचना पहुंची वहां से पिता रामाश्रय व माता रामरती निवासी शिवदासडेरा मजरे दसौली से मौके पर पहुँच गए। मायके पक्ष की सूचना पर थाना ललौली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ललौली थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया की मिलकिनडेरा में महिला के फांसी लगाने की सूचना मिली है। मौके पर परिजन पहुँच गए हैं। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। परिजनों की तहरीर पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।