विहिप व बजरंग दल के लोगों ने मंदिर के पास हो रहे निर्माण को रोके जाने की किया मांग
पुलिस से किया शिकायत
बिंदकी फतेहपुर।मंदिर के पास हो रहे निर्माण कार्य को रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के लोगों ने पुलिस से शिकायत किया और कहा कि अविलंब निर्माण कार्य रोका जाए अन्यथा संगठन के लोग धरना प्रदर्शन करेंगे और शासन से शिकायत भी करेंगे वहीं पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता बिंदकी कोतवाली परिसर पहुंचे और शिकायत किया कि क्षेत्र के तेंदुली गांव स्थित शिव मंदिर के पास कुछ लोगों द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसके चलते मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है लोग परेशान होंगे इसलिए ऐसी स्थिति में निर्माण कार्य रोका जाना अति आवश्यक है कहा गया कि यदि निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो वह लोग इसकी शिकायत शासन से ही करेंगे वही इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद तथा बज रंग दल के लोगों की शिकायत सीनियर सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने सुनकर आश्वासन दिया कि इस मामले की गहनता से जांच होगी और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर बजरंग दल के नगर अध्यक्ष नर्मदा सागर शुक्ला नगर मंत्री कुलदीप सिंह जिला विद्यार्थी प्रमुख हर्षित द्विवेदी के अलावा ऋषि शुक्ला रजत साकेत शुभम निर्मल सास्वत शुक्ला प्रिंस गुप्ता सजल शर्मा आदि मौजूद रहे।