अयाह शाह विधायक में डामरीकरण मार्ग का किया उद्घाटन
फतेहपुर। ज़िले के अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता द्वारा असोथर नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाले खदरहा गांव को डामरीकृत सड़क सौंपी गई, असोथर से गाजीपुर मार्ग से सात सौ पचास मीटर की सडक लम्बे समय से टूटे खड़ंजा के रूप में थी, लोगों को आवागमन में हो रही असुविधा को को देखते हुए स्थानीय विधायक ने डामरीकृत मार्ग की स्वीकृति दी गयी ,जिसे पीडब्ल्यूडी ने तैयार कर आज विधायक द्वारा उद्घाटन किया गया , कार्यक्रम में विकास गुप्ता ने कहा कि आज देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार है भाजपा का उद्देश्य राष्ट्रहित में जनकल्याणकारी योजनाओं को जनमन् सेवा के रूप में समर्पित करना है , जहां पूर्ववर्ती सरकार में बिजली पानी सड़क स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर विफल रही हैं वहीं योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में एक एक ब्यक्ति की चिंता की जा रही है, हम आज विश्वगुरु बनने से कुछ कदम दूर हैं उद्घाटन कार्यक्रम में प्रकाश गुप्ता, कुं बृजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बेटू भईया जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, त्यागी बाबा ,शिवप्रताप सिंह, राम महेश निषाद,निर्मल सिंह चौहान, शिवप्रताप सिंह,अनिल राज गुप्ता, जयदेव सिंह,रज्जन शुक्ला,बच्चू मौर्य, वैभव सिंह, नवल सिंह, भूरा सिंह, मन्ना सिंह सहित संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।