पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा थाना तिन्दवारी का किया गया वार्षिक निरीक्षण

 पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा थाना तिन्दवारी का किया गया वार्षिक  निरीक्षण 



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव 


बांदा -  आज पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा थाना तिन्दवारी का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना अभिलेखों, अपराध रजिस्टर का अवलोकन कर उन्हे अद्यावधिक करने के निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला हेल्प का निरीक्षण कर आने वाली शिकायतों तथा उन पर की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली गई तथा निर्देशित किया गया कि आने वाली सभी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा मालखाना व थाना परिसर में चल रहे लघु एवं बृहद निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया तथा सभी कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए । पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष तिन्दवारी को निर्देशित किया गया कि हिस्ट्रीशीटर , टॉपटेन अपराधियों पर कार्यवाही की जाए । हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों की लगातार निगरानी की जाए साथ ही प्रतिदिन पैदल गस्त की जाए । पुलिस अधीक्षक द्वारा बैंक चेकिंग के साथ साथ प्रमुख चौराहों, मार्गों और सूनसान स्थानों पर लगातार वाहन चेकिंग करने के निर्देश भी दिए गए । महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश दिए गए ।

टिप्पणियाँ