गरीब की जमीन पर ग्राम प्रधान मनोज कुमार की दबंगई के बल पर जमीन पर अवैध कब्जा
जनपद फतेहपुर के थाना ललौली के ग्राम करैहा मजरे कल्लू भगत का डेरा परगना मुतौर के रहने वाले गजोधर पुत्र दुखी की गाटा संख्या 133 वह गाटा संख्या 134 प्रार्थी संख्या दो की जमीन ग्रामसभा मुतौर में स्थित है परंतु वर्तमान ग्राम प्रधान मनोज कुमार दबंगई के बल पर प्रार्थी गढ़ की जमीन जोत रहा है तथा फसल प्राप्त कर रहा है प्रार्थी गण ने कई बार विनती किया कि हम लोग गरीब आदमी हैं अब हम गरीबों के पेट में लात न मारिए परंतु प्रार्थी गण के ग्राम प्रधान करैहा एक बात नही सुनता है। दिनांक 3.5.2022 प्रार्थी गण ग्राम प्रधान से प्रार्थना करने गए की अब तक फसल भी आपने काट ली है अब तो हमारा खेत छोड़ दीजिए परंतु ग्राम प्रधान की आत्मा हमारे रोने गिड गिडने पर भी नही जागी हम लोगो को मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए भागा दिया था धमकी दी की अब अगर मेरे पास आए तो तुम्हारे दोनो हांथ पैर तोड़ कर डलवा देंगे ग्राम प्रधान के पास जब प्रार्थी गण पूर्व में चंद्र भले आदमियों को लेकर गया था तो उन्होंने कहा कि यह जमीन तो वापस नहीं करेंगे बदले में मैं तुम्हें उतने ही रकबा की जमीन का बैनामा कर देंगे परंतु जब काफी समय बीत जाने व काफी अनुमान विनय करने पर भी ग्राम प्रधान करैहा ने न तो हमारी जमीन छोड़ी और ना बदले में दूसरी जमीन का बैनामा किया तब सब लोग कल उसके पास पुणे गए तब धमकी देकर गाली-गलौज करके भगा दिया श्रीमान जी से विशेष निवेदन है कि प्रार्थी संख्या 2 विकलांग विवश है प्रार्थी गण इसके संबंध में थाना ललौली में भी कई बार प्रार्थना पत्र दिया परंतु ग्राम प्रधान के धन संपन्न होने के कारण हम लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है प्रार्थी गढ़ की जमीन यदि कब्जा मुक्त नहीं कराए गए जाती है तो प्रार्थी गण के पास आत्महत्या के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।