जिले में मिला डेंगू का मरीज

 जिले में मिला डेंगू का मरीज 


स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क 


हर रविवार मच्छर पर वार

जन जागरूकता व लार्वा पनपने के स्रोत खत्म करने से ही दूर होगा डेंगू

इस बार की थीम “डेंगू से बचा जा सकता है, आओ हाथ मिलाएं”


फतेहपुर।जिले में डेंगू का मरीज मिलते ही स्वास्थ्य विभाग अतिसतर्क हो गया है। जिला मलेरिया अधिकारी सुजाता ठाकुर ने जनपदवासियों से अपील की है कि डेंगू से बचने के लिए घर के आसपास जल जमाव न होने दें। किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने पर घबराएं नहीं बल्कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं। जरा सी सावधानी से पूरे परिवार को सुरक्षित बना सकते हैं।

डीएमओ ने कहा कि तापमान, वर्षा और इस प्रकार की जलवायु परिस्थितियों के आधार पर वेक्टर बार्न डिजीज में वृद्धि की प्रवृत्ति होती है, जो मच्छरों के प्रजनन के लिये अनकूल होते हैं और इससे फैलने की तीव्रता व डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों की संख्या में वृद्धि होती है। हमारा प्रयास इस संचरण चक्र को तोड़ने का होना चाहिये और यह केवल अन्य क्षेत्रों के साथ सहयोग बढ़ाने और मच्छरों के प्रजनन को नियंत्रित करने के हमारे प्रयासों में महत्वपूर्ण सामुदायिक सहभागिता के साथ हो सकता है। इस साल की थीम का उद्देश्य है कि डेंगू की रोकथाम, नियंत्रण व जागरूकता के लिए अन्य विभागों एवं जनसामान्य से अपेक्षित सहयोग प्राप्त करना।

उन्होने बताया कि पहले से ही डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव एवं रोकथाम के लिए नगरीय एवं ग्रामीण स्तर पर नियमित लार्वीसाइड छिड़काव और एक हफ्ते से भी अधिक समय से भरे पानी के पात्रों को खाली (स्रोत विनष्टिकरण) किया जा रहा है। डेंगू से रोकथाम व बचाव के लिए वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए आशा-एएनएम क्षेत्र भ्रमण के दौरान घर-घर जाकर “हर रविवार मच्छर पर वार, लार्वीसाइड पर प्रहार” स्लोगन के जरिये जनमानस को जागरूक करें। डीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि “जानकारी व जागरूकता ही डेंगू से बचाव है” के सूत्र वाक्य को मानते हुये “क्या करें, क्या न करें” के सापेक्ष विभिन्न स्तरों पर प्रभावी कार्यवाही और क्रियान्वयन पर विशेष बल दें।

डेंगू से रोकथाम व बचाव के लिए सभी पीएचसी-सीएचसी पर जनजागरूकता रैली एवं गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में जागरूकता व स्रोत विनष्टिकरण का कार्य कर रही है। एडीज इजिप्टी मच्छर दिन के समय काटता है। व्यक्ति में संक्रामक मच्छरकाटने के बाद 3 से 14 दिनों के भीतर लक्षण विकसित होते है। रोगी जो कि पहले से ही डेंगू वायरस से संक्रमित हैं, लक्षणों की शुरुआत के चार से पांच दिनों के दौरान एडीज मच्छरों के माध्यम से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है।

डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण प्रभावी वेक्टर नियंत्रण उपायों पर निर्भर करता है। डेंगू बुखार एक गंभीर, फ्लू जैसी बीमारी है जो शिशुओं, छोटे बच्चों और वयस्कों को प्रभावित करती है।डेंगू के लिए अभी तक कोई विशिष्ट एंटीवायरल दवाएं नहीं हैं। रोगी के लिएअधिक से अधिक मात्रा में तरल पदार्थों पीना और पर्याप्त आराम करना महत्वपूर्ण है।

इनसेट -- 

ऐसे लक्षण दिखें तो तुरंत लें डॉक्टर की सलाह--

 डीएमओ ने बताया कि तेज बुखार, गंभीर सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, मतली, उल्टी, सूजी हुई ग्रंथियां या दाने। यहलक्षण आमतौर पर 2 से 7 दिनों तक रहते हैं। संक्रमित मच्छर के काटने के 4 से 10 दिनों बाद गंभीर डेंगू एक संभावित घातक जटिलता है जो प्लाज्मा के रिसाव, पानी की कमी, श्वसन संकट, गंभीर रक्तस्राव, या अंग हानि के कारण होता है। इसके अलावा गंभीर पेट दर्द, लगातार उल्टी, तेजी से सांस लेना, मसूड़ों से खून आना, थकान, बेचौनी और खून उलटी करना। यदि रोगी का समय से इलाज न किया गया तो अवस्था और भी घातक हो सकती है।


रोकथाम और नियंत्रण दृ



ऽ साप्ताहिक आधार पर घरेलू जल भंडारण कंटेनरों को ढंकना, खाली करना और साफ करना।

ऽ घर की छत पर रखे गमलों या किसी अन्य बर्तनों, नारियल के खोल, टायरों में पानी जमा न होने देना।

ऽ पानी के भंडारण कंटेनरों को ढक्कन के साथ कवर किया जाना।

ऽ बरसात के मौसम के दौरान, सभी व्यक्ति ऐसे कपड़े पहन सकते हैं जो हाथ और पैर को कवर करते हों।

ऽ सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऽ मच्छरों के काटने से बचाव के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपाय जैसे कीटनाशक से उपचारित बेडनेट, कॉइल और वेपोराइज़र का उपयोग किया जा सकता है।

ऽ मच्छरों के काटने से रोकने के लिए दिन के समय में मच्छर दूर भगाने के लिए क्रीम का उपयोग किया जा सकता है।

ऽ निरंतर वेक्टर नियंत्रण के लिए सामुदायिक भागीदारी और गतिशीलता में सुधार लाना।


एक नजर जनपद के आंकड़ों पर दृ


ऽ वर्ष 2019 में  93

ऽ वर्ष 2020 में  74

ऽ वर्ष 2021 में  95

ऽ वर्ष 2022 में अब तक  1

टिप्पणियाँ
Popular posts
भूसा कतरने की मशीन से गेहूं की फसल में लगी आग ग्रामीणों ने मिलकर बुझाया आग, पुलिस भी रही मौजूद आग में ट्रैक्टर की ट्राली भी जली ग्रामीणों ने भूसा काटने की मशीन को कब्जे में लिया बिंदकी फतेहपुर।खेत में भूसा कतरने की मशीन से गेहूं की फसल में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे काफी मशक्कत प्रयास के बाद आग को बुझाया गया पुलिस भी मौजूद रही आग लगने की जानकारी मिलने पर उप जिलाधिकारी तथा नायब तहसीलदार आदि मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब गेहूं कतरने की मशीन से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आज की लपटे तेज हो गई काला धुआं दूर तक दिखाई देने लगा भी सड़क को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया आज के चपेट में टिकरी मनोटी कोरवा व घेरवा गांव की फसल चपेट में आ गई सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने मिलकर काफी प्रयास के बाद आग को बुझाया बताया जाता है कि आज की इस घटना में ट्रैक्टर की ट्राली जल गई तथा गुस्सा एक ग्रामीणों ने भूसा काटने की मशीन को कब्जे में लेकर खड़ा कर लिया आग लगने की जानकारी होने पर उप जिलाधिकारी बिंदकी अभिनीत कुमार नायब तहसीलदार सुरेश चंद्र आदि मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने बताया की लगभग 8 बीघा गेहूं की फसल जली है अभी सर्वे लगातार किया जा रहा हैl
चित्र
पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी युवक ने बंधक बनाकर मारा पीटा फतेहपुर।पड़ोसी युवक मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर बंधक बना लिया और ट्रक चालक पर जानलेवा हमला किया और मरा समझ कर हुसेनगंज थाना क्षेत्र के चौराहे के किनारे फेंक दिया। जानकारी के अनुसार थरियाँव थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी अर्चना सविता पत्नी चन्दन सविता ने थाने ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मंगलवार की शाम 6:00 बजे राधा नगर फतेहपुर में ट्रक खड़ा करके अपनी बहन की शादी के लिए 50000 रूपये लेकर घर जा रहा था। जैसे ही थरियांव थाना क्षेत्र के अंबापुर चौराहे से हथगांव रोड के लिए चल दिया तो पड़ोसी युवक वहीं पर मिल गए। और पुरानी रंजिश को लेकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में बैठा कर मारपीट शुरू कर दी। ट्रक चालक को इतना मारा की ट्रक चालक अचेत अवस्था में हो गया। जिसको मरा समझ कर पड़ोसी युवक ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चौराहे किनारे फेंक दिया। देर रात घर वापस न आने पर ट्रक चालक के परिजनों ने 112 नंबर को सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 ने कहा कि थाने जाकर गुमशुदगी की शिकायत पत्र दर्ज कर दो। सुबह जैसे ही परिजन थाने जाते हैं तो उनको जानकारी मिलती है कि। इस नाम का युवक अचेत अवस्था में हुसैनगंज थाना क्षेत्र में पाया गया है। जानकारी मिलते ही परिजन हुसैनगंज थाना मे पहुंचते हैं। और ट्रक चालक को अचेत अवस्था में देखकर एक निजी अस्पताल में इलाज करने के लिए भर्ती करा दिया। थाना अध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिस को लेकर। युवक को अधमरा अवस्था में डाल कर भगा दिया गया था। वही जांच कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कि जायेगी।
चित्र
रामनवमी के उपलक्ष में राम भक्तों ने शोभा यात्रा निकालकर प्रसाद वितरण वा भंडारे का किया आयोजन फतेहपुर।रामनवमी के उपलक्ष में शहर के लगभग 16 जगह से भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई वहीं जगह-जगह राम भक्तों ने प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया । इसी क्रम में शहर के हरिहरगंज स्थित जय मां दुर्गा नवयुवक कमेटी के हरिहरगंज रेल बाजार स्टेशन रोड में रामनवमी के पर्व पर भव्य भंडारे का आयोजन वा प्रसाद वितरण कार्यक्रम कमेटी के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रसाद वितरण का भव्य आयोजन किया गया वहीं उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से अयोध्या में भगवान राम कई वर्षों से टाट पट्टी में विराजमान थे इस वर्ष भगवान राम अपने गर्भगृह में प्रतिष्ठित हुए जिसकी खुशी व उल्लास समाज के सभी भक्तों में दिखाई दे रहा है जिसकी खुशी में इस साल कुछ अलग ही राम भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है वही शोभायात्रा को सुचार रूप से निकालने में प्रशासन की अहम भूमिका देखने को मिली जगह-जगह पुलिस टीम मुस्तैद दिखी शहर के विभिन्न स्थानों में जैसे हरिहरगंज रेल बाजार पटेल नगर कलेक्टर गंज ज्वालागंज बाकरगंज आदि चौराहों पर शोभायात्रा का जुलूस निकाला गया जहां पर सभी जगह के जुलूस ज्वालागंज स्थित रामलीला मैदान में पहुंचकर भगवान राम के जन्म उत्सव में सम्मिलित होकर आरती व पूजन कार्यक्रम किया गया । रामनवमी आयोजक समिति के अध्यक्ष कुलदीप रस्तोगी उर्फ पप्पन रस्तोगी ने कहा की चौक चौराहे पर बनेगा राम जानकी का भव्य मंदिर अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद राम भक्तों में वह उल्लास देखने को मिल रहा है जिससे यह संभव है कि फतेहपुर जिले में राम जानकी मंदिर को देखने के लिए दूर दराज से लोग आएंगे ।
चित्र
अढावल कंपोजिट मोरम खनन पट्टा क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
चित्र
900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
चित्र