स्कूल व तालाब के बगल में जमीन में रखा ट्रांसफार्मर किसी बड़े हादसे को दे रहा निमंत्रण

 स्कूल व तालाब के बगल में जमीन में रखा ट्रांसफार्मर किसी बड़े हादसे को दे रहा निमंत्रण



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव 


बांदा - उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जिस तरह से गांव गांव में बिजली की समस्याओं को सुधारने का कार्य किया जा रहा है  वहीं बिजली विभाग के जिम्मेदारों  की वजह से सरकार का नाम खराब हो रहा है। विद्युत विभाग के कारनामे भी अजब-गजब हैं। बिजली आपूर्ति के लिए जिस ट्रांसफार्मर के नीचे ईंट और कंकरीट का पक्का आधार सहित लोहे का जाल होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है। इसे कहीं आबादी के बीच तो कहीं जमीन पर सड़क के किनारे रख दिया गया है। लापरवाही से रखे गए ये ट्रांसफार्मर दुर्घटना का अलार्म बजा रहे हैं। 

जनपद बांदा के तिवारी विकासखंड अंतर्गत गोखरही गांव में  प्राथमिक विद्यालय, तालाब, व् रास्ते के बगल से जमीन पर ही एक ट्रांसफार्मर रखा गया है। ग्रामीणों के अनुसार जो कि 5 साल से एक ट्रांसफार्मर ऐसे ही जमीन पर रखा हुआ है इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। फिर भी जिम्मेदार बेखबर हैं। इस मार्ग से राहगीरों का आवागमन हमेशा बना रहता है। छोटे-बड़े वाहन भी आते-जाते हैं। बगल में तालाब होने की वजह से जानवर पानी पीने के लिए भी यहां पर आते हैं। वही ट्रांसफार्मर से चंद कदमों दूर प्राथमिक विद्यालय है जहां पर छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने आते हैं कभी भी मासूम बच्चे वह जानवर विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते अपनी जान गवा सकते हैं पहले भी कई जानवर इस ट्रांसफार्मर से दुर्घटनाग्रस्त होकर अपनी जान गवा चुके हैं  बताते हैं कि अब तक इस ट्रांसफार्मर से कई बेसहारा पशु व बंदर अपनी जान गंवा चुके हैं। ट्रांसफार्मर के पास गांव के बच्चे भी खेलते हैं इससे अभिभावकों में भय बना रहता है। ग्रामीणों के अनुसार कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर को सुरक्षित रखने की व्यवस्था नहीं की गई है ग्रामीणों की मांग है कि ट्रांसफार्मर को ऊंचाई में रखकर उसमें चारों तरफ से जाल लगवाया जाए जिससे जानवर व बच्चे, रास्ते से निकलते राहगीर किसी भी तरह की दुर्घटना से बच सकें अमित अवस्थी मंडल महामंत्री भाजपा तिंदवारी श्याम दत्त तिवारी सेक्टर संयोजक भाजपा कालेश्वर तिवारी भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा अतुल सिंह मंडल उपाध्यक्ष छविनाथ शर्मा मंडल उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंडल कारवां रवि तिवारी छोटे साहू 

चंदन वर्मा भागवत वर्मा पप्पू कुशवाहा लल्लू वर्मा बबुआ कोरी प्रेम वर्मा प्रकाश तिवारी आदि लोग मीडिया को जानकारी देते हुए बताया बिजली विभाग के जिम्मेदारों सहित ग्राम प्रधान सबसे ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कराने के लिए कहा गया है। लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर की समुचित व्यवस्था नहीं कराई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि लगता है बिजली विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में है।

टिप्पणियाँ