नामचीन पेय पदार्थ के अंदर ब्लैट पैक

 नामचीन पेय पदार्थ के अंदर ब्लैट पैक



ग्राहक जाएगा उपभोक्ता फोरम


बिंदकी (फतेहपुर ) बिंदकी तहसील से करीब छः किलोमीटर की दूरी पर ऐतिहासिक नगरी खजुहा के लखनाखेडा में स्थित सागर उत्तम की कैंटीन की दुकान पर एक ग्राहक कांच की बंद बोतल पेयपदार्थ डीव लेने आया बोतल में देखा की अंदर शीलपैक होने पर भी एक ब्लेट है बोतल देखने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी हर कोई यही कहता देखा वो सुना गया की अब कोल्ड ड्रिंक जान लेवा होता जा रहा है आप को बताते चलें कि लखनाखेडा में सागर उत्तम की कैंटीन में इससे पहले भी बोतल में मरी छिपकली मिल चुकी है किस तरह से पेयपदार्थ कि कंपनिया लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है बड़े बड़े विज्ञापन दिखाने वाली और करोड़ों रुपए खर्च करती है यह कंपनिया लोगों की जान से खेलने से जरा से भी नही हिचकिचाहटी है लखनाखेडा में लोगों में काफी रोष है लोग तो यहां तक कहने लगे हैं कि अब इन कंपनियों के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में शिक़ायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग करेंगे वहीं स्वास्थ्य विभाग में आंख मूंदे बैठा हुआ है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र