महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तत्वधान में इतिहास विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
फतेहपुर।डॉ0 भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ0 अपर्णा मिश्रा के संरक्षण में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तत्वाधान में इतिहास विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने बहुत उत्साह से भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में अंशिका मौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया अंशिका सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा मरियम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सड़क सुरक्षा समिति के सह संयोजक डॉ0 प्रशांत त्रिवेदी ने सड़क सुरक्षा के नियमों पर विस्तार से प्रकाश डाला और नियमों के पालन करने पर जोर दिया। डॉ0 उत्तम कुमार शुक्ला व डॉ0 रमेश सिंह डॉ0 सरिता गुप्ता ने सड़क दुर्घटनाओं से बचने के उपाय बताएं और यातायात के नियमों की छात्राओं को जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग की डॉ0 मीरा पाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन नोडल अधिकारी डॉ0 शकुंतला ने किया। इस अवसर पर डॉ0 शोभा सक्सेना डॉ0 रेखा वर्मा तथा डॉ0 चारू मिश्रा अशोक कश्यप तथा समस्त महाविद्यालय परिवार सम्मिलित रहा