यूपी सरकार के द्वारा होमोबार लाइसेंस की घोषणा के विरोध मे सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - यूपी सरकार के द्वारा होमोबार लाइसेंस की घोषणा के बाद शुरू हुआ विरोध, आदेश को वापस लेने भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा बांदा के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन,उत्तर प्रदेश भगवती मानव कल्याण संगठन एवम भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के निर्देशन पर भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा बांदा के कार्यकर्ताओं ने आज बांदा के पैलानी तहसील में जाकर के माननीय SDM साहब को ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन किया कि जो यूपी सरकार के द्वारा अभी होमोबार लाइसेंस की घोषणा की है ,इस आदेश को वापस ले, आपके द्वारा बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ का नारा दिया जाता है, महोदय आप ही बातये की जब घर घर होमोबार खुल जायेगा तो क्या हमारी बहन बेटियां सुरक्षित रहेगी ? यह आपका फैसला सही है य गलत है आप स्वयं ही इसका निर्णय करे ।भगवती मानव कल्याण संगठन इसका पुरज़ोर विरोध करता है।
आप इस फैसले को वापस ले अन्यथा यह भगवती मानव कल्याण संगठन अपने हजारो हजारो कार्यकर्ताओं के साथ रह दम आवाज उठता रहेगा जब तक आप इस फैसले को वापस नही ले लेते।
भगवती मानव कल्याण संगठन सत्य धर्म का रक्षक है ।यूपी सरकार द्वारा होमोबार लाइसेंस देने का फैसला बहुत दुखद है। उत्तर प्रदेश सरकार अवैध जमीनों में कब्ज करने वालो के ऊपर बुलडोजर चलवाती है,शराब बेचने और पीने वाले के ऊपर बुलडोजर क्यो नही चलवाती। आबकारी विभाग का यह राजस्व प्रदेश की जनता की जिंदगी और खुशहाली से बढ़कर नहीं हो सकता इसलिए योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश को पूर्ण नशा मुक्त करें।
इस क्रम में गुलाबचंद कुशवाहा, सीताराम राजपूत, पंकज शिवहरे, चन्द्रबदन प्रजापति, दिवाकर सिंह गौर, राम सिंह गौर, लक्ष्मण सिंह गौर , सुमन सिंह, पूजा कश्यप, महेन्द्रनाथ जीआदि सैकड़ो लोग सम्लित रहे।