मारुति वैन गाड़ी बनी आग का गोला धू धु कर जली
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बाँदा- जनपद के बबेरु कस्बा की घटना है। जहां के निवासी अशोक कुमार पुत्र इंद्रजीत की वैन गाड़ी को लेकर चालक कमासिन रोड से घर की ओर जा रहा था। कमासिन रोड मुख्य मार्केट पर चलती वैन गाड़ी में पीछे से अचानक आग लग गयी। एक ने आवाज लगाया की तुम्हारी गाड़ी में आग लग गयी है। चालक गाड़ी खड़ी करके भाग खड़ा हुआ औऱ अग्निशमन एवं कोतवाली पुलिस को सूचना दिया। गाड़ी धूँ धूं कर जल रही थी। बबेरु कमासिन मार्ग अवरुद्ध हो गया। दूर दूर तक वाहनों की कतार लग गयी। वही तमाशबीनों की भी भीड़ लगी रही। पुलिस काफी देर में पहुचकर तमाशबीनों को भगाया। आधा घंटे में गाड़ी जलकर खाक हो गयी। उसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुची औऱ गाड़ी की आग बुझाई। वही हाइड्रा मौके में पहुच गया। गाड़ी को उठाकर सड़क से गाड़ी मालिक के अनुसार गैरिज में पंहुचा दिया गया है। बताते है कि भीषण गर्मी की वजह से पिछले टायरों से आग लगी है।