विद्युत विभाग के अवर अभियंता पर रिश्वत मांगने का पीड़ित लगाया आरोप

 विद्युत विभाग के अवर अभियंता पर रिश्वत मांगने का पीड़ित लगाया आरोप



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव


बांदा - आज दिनांक 24 मई 2022 को रामखेलावन कुशवाहा निवासी सिविल लाइन डीएम कॉलोनी शहर बांदा ने जिलाधिकारी का बांदा को लिखित प्रार्थना पत्र के साथ में सभी प्रारूपों सहित अवगत कराया की रविकांत अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र तुलसी नगर के द्वारा ग्राम गुरु तहसील बांदा स्थित गाटा संख्या 287 के निजी नलकूप में विद्युत संयोजन नहीं कराया जा रहा है जबकि पीड़ित के द्वारा लघु सिंचाई विभाग के द्वारा सफल बोर होने के बाद भी समस्त औपचारिकताओं के साथ विद्युत विभाग की औपचारिकताएं कर पूर्ण राजस्व Rs 200398 मेरे द्वारा जमा किया जा चुका है।

अवर अभियंता रवि कांत विद्युत उपकेंद्र तुलसी नगर के द्वारा मुझसे ₹20,000 की मांग अवर अभियंता द्वारा की गई रिश्वत न देने के कारण एवं शिकायत करने पर आज वर्तमान तक विद्युत संयोजन नहीं किया जा रहा है जबकि पूर्व में ही विद्युत खंभे गाड़ दिए गए थे ट्रांसफार्मर लगा दिया गया था।

पीड़ित ने बताया कि पूर्व में शिकायत करने पर उच्चाधिकारी विद्युत विभाग का स्थानांतरण अवर अभियंता के पहुंच के चलते करा दिया गया था।

विगत 2 वर्ष की अधिक अवधि को दृष्टिगत रखते हुए एवं मेरे पुत्र शैलेंद्र कुमार कुशवाहा जिसके विद्युत विभाग के चक्कर लगाने एवं भागदौड़ से बीमार होने एवं मृत्यु की दशा में रविकांत अवर अभियंता द्वारा गैर इरादतन हत्या संगेय अपराध जैसे कृत्य किया गया है के विरुद्ध कार्यवाही कराते हुए यथाशीघ्र पीड़ित को विद्युत संयोजन कराकर ऊर्जीकृत कराए जाने का कष्ट करें।

जिलाधिकारी बांदा ने तत्काल संज्ञान लेकर विद्युत विभाग के अवर अभियंता रविकांत को अपने समक्ष उपस्थित होते ही 48 घंटे की मोहलत देते हुए पीड़ित को तत्काल विद्युत कनेक्शन देने का आदेश जारी किया गया।

टिप्पणियाँ