बिजली विभाग के अधिकारियों को कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जनता हो रही परेशान
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा -जंहा एक तरफ उत्तर प्रदेश कि योगी सरकार 24 घंटे बिजली देने का दावा करती है। तो वही बिजली विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों के द्वारा उनके आदेशों की अवहेलना करते हुए जनता को परेशान किया जा रहा है। बिजली विभाग के कर्मचारियों की घोर लापरवाही के चलते आए दिन लोगों की जाने जाती हैं। लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है ।चाहे जितना बड़ा नुकसान हो जाए उन्हें तो अपनी मर्जी से कार्य करना है । ग्राम पंचायत पछौन्हा में 11000 लाइन के कुछ खंभे टूटे पड़े हैं व कुछ खंभे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं जो कि कभी भी गिर सकते हैं। लेकिन इसकी शिकायत करने के बावजूद भी बिजली विभाग के द्वारा खंभों को सही नहीं करवाया गया
आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के कमासिन ब्लाक के पछौन्हा गांव का है ।जहां पर जिला सदस्य वार्ड नंबर 1 के द्वारा बताया गया कि लगभग 3 दिनों से बिजली की लाइन खराब पड़ी है लेकिन आज तक किसी के द्वारा सही नहीं करवाया गया उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जेईव एसडीओ को भी अवगत कराया गया लेकिन अभी तक सही नहीं करवाया गया वही उनके द्वारा आरोप लगाया गया कि कुछ बिजली विभाग के संविदा कर्मियों के द्वारा पैसे की मांग की जाती है कि पहले पैसा इकट्ठा करके उनको दो तभी खंभा उखाड़कर चेंज होगा व दूसरा खंबा लाया जाएगा जहां योगी सरकार एक तरफ 24 घंटे बिजली देने का दावा करती है। तो वही बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा उनके आदेशों की अवहेलना की जा रही है जिला प्रशासन व सरकार को ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए जो कि जनता का शोषण कर रहे है व सरकार की छवि खराब कर रहे है। करें अब देखने वाली बात यह है कि आखिर बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा इस पर संज्ञान लिया जाता है या ऐसे ही ग्रामीण इस तरह की गर्मी में परेशान किया जाता रहेगा।