संकट मोचन मन्दिर् के सामने लगी प्रदर्शनी की वजह से रोड पर लग रहा भीषण जाम

 संकट मोचन मन्दिर्  के सामने लगी प्रदर्शनी की वजह से रोड पर लग रहा भीषण जाम



रिपोर्ट - संवाददाता बांदा


बांदा - जहाँ सरकार लोगो की आस्था को देखते हुये उनको बेहद सुविधाये दे रही है वही पर एक प्रदर्शनी द्वारा लोगो को दरशन करने मे यातायात बाधित कर रहा है जिसकी वजह से लोग बेहद परेशान हो रहे हैं और प्रदर्शनी संचालक केवल अपनी कमायी ही देखता है इसीलिये लोगो मे बहुत ही अक्रोश व्याप्त है ।मामला बांदा शहर के महोबा बांदा राज्य मार्ग के पास स्थित जिले के प्रसिध संकट मोचन मंदिर का है जो की जिले मे ही नही बल्की पुरे चारो जिलो मे प्रसिद्ध है जो की कयी सौ सालो पुराना मंदिर हैं जिसके सामने जहीर क्लब मैदान है जिसमे एक मनोरंजक मेला एवम प्रदर्शनी संचालित है जिस पर शाम होते ही हजारो की तदाद मे लोगो की भीड़ हो जाती है और लोगो के वाहन मंदिर के सामने खदे हो जाते हैंजिसकी वजह से मंदिर मे आने वाले श्रद्धालुओ को दर्शन करने मे भारी समस्या उत्तपन्न हो जाती है ।जबकी सूबे के मुखिया का सख्त निर्देश है की जाम की समस्या को देखते सदक के किनारे स्थित गुमती य दुकाने खाली करायी जाये लेकिन जिला प्रशासन इस इस प्रदर्शनी की वजह से लग रहा जाम को नजरअंदाज कर रहा है लिहाजा लोगो को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है ।

वही हम आपको यह भी बता दे की आये हुये श्रद्धालुओ में अमित,सुमित,अंकित,राजू  ,रोहित,सौम्या,निकिता,रशमी आदि का कहना है की शहर मे अतिक्रमन को तो हटवाया जा रहा है लेकिन मंदिर के सामने लगी प्रदेशनी से हो रही जाम की सम्स्या को नजरअंदाज किया जा रहा है

टिप्पणियाँ