अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।अभियोजन कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देश अनुसार लम्बित वादों का निस्तारण नियमानुसार समय से कराए। जिससे कि पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल जाय और दोषियों को सजा हो सके। अभियोजन अधिकारीगण, शासकीय अधिवक्तागण, मुकदमों की पैरवी बेहतर तरीके से करते हुए अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलायें। परिवारिक न्यायालय, गुमशुदा बच्चों, रानी लक्ष्मी बाई,फौजदारी, पाक्सो एक्ट आदि के लम्बित वादों की समीक्षा किया। उन्होंने पिछली बैठक में उठाये गए बिन्दुओ के अनुपालन की आख्या की पुष्टि किया। थानों में दर्ज मुकदमों सूची ,थानेवार बनाकर अगली बैठक लाने के निर्देश पुलिस विभाग को दिये। जिन सरकारी विभागों के लम्बित प्रकरण हैं वह प्रकरणो की प्रगति की रिपोर्ट के साथ अगली बैठक में आये। बैठक में सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी , प्रोबेशन अधिकारी को बैठक आने के निर्देश सम्बन्धित को दिये।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व ) विनय कुमार पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, एसपीओ सहित शासकीय अधिवक्ता एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे ।